Coronavirus से हैदराबाद में बुजुर्ग की मौत, बिना परिजनों के हुआ अंतिम संस्कार
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 30, 2020 11:44 IST2020-03-30T11:44:40+5:302020-03-30T11:44:40+5:30
इस दौरान सिर्फ स्वास्थकर्मी ही वहां मौजूद थे, जबकि उस व्यक्ति की मृत्यु से शोकाकुल परिवार घर पर क्वारंटाइन कर रहा था। दरअसल, मृतक के अंतिम संस्कार में महज 20 लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई थी। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि 21 दिनों के लिए किए गए देश व्यापी लॉकडाउन के दौरान ज्यादा लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं दी गई है।

हैदराबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत।
हैदराबाद में 74 वर्षीय एक बुजुर्ग की शनिवार (28 मार्च) को कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण मृत्यु हो गई। कोविड-19 (COVID-19) की वजह से तेलंगाना में किसी व्यक्ति की ये पहली मौत थी। व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके सैंपल लिए गए थे, जिसमें पाया गया कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव था। ऐसे में शनिवार को उस व्यक्ति को बिना किसी परिजनों के दफनाया गया।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान सिर्फ स्वास्थकर्मी ही वहां मौजूद थे, जबकि उस व्यक्ति की मृत्यु से शोकाकुल परिवार घर पर क्वारंटाइन कर रहा था। दरअसल, मृतक के अंतिम संस्कार में महज 20 लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई थी। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि 21 दिनों के लिए किए गए देश व्यापी लॉकडाउन के दौरान ज्यादा लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं दी गई है।
वहीं, इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) का कहना है कि मृतक की मौत के बाद यह मालूम चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित था। हालांकि, उस व्यक्ति को अन्य जटिलताएं भी थीं, जिसकी वजह से उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। मगर जब उसकी मृत्यु हुई, तब पता चला कि वो कोरोना वायरस का मरीज भी था।
आपको बता दें कि हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कोरोना वायरस को लेकर दावा किया था कि 7 अप्रैल तक राज्य कोविड-19 से मुक्त हो सकता है। उन्होंने बताया कि अभी राज्य में कोरोना वायरस के कुल 70 मरीज हैं, जिसमें से 11 स्वस्थ हो चुके हैं और उम्मीद है कि उन्हें सोमवार (30 मार्च) को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाए।
केसीआर ने अपनी बात को जारी रखते हुए ये भी कहा था, 'मरीजों की सभी जरुरी जांच की जा चुकी है और सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। 58 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है। दूसरे देशों से आने वाले 25,937 लोगों को सरकार की निगरानी में रखा गया है। इनके लिए क्वारंटाइन पीरियड (quarantine period) 7 अप्रैल तक तक रखा गया है। 7 अप्रैल के बाद अगर कोई भी नया मामला नहीं आया तो राज्य में कोई भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला होगा।'