नीतीश ने बेहतर रोजगार के लिए युवाओं को और बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण की जरूरत बताई
By भाषा | Updated: December 23, 2020 00:22 IST2020-12-23T00:22:40+5:302020-12-23T00:22:40+5:30

नीतीश ने बेहतर रोजगार के लिए युवाओं को और बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण की जरूरत बताई
पटना, 22 दिसंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहतर रोजगार के लिए युवाओं को और बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण दिये जाने की जरूरत बताई।
नीतीश ने मंगलवार को श्रम संसाधन तथा विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि बिहार में युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चलाए गए हैं। युवाओं को रोजगार में मदद करने के लिए स्वयं सहायता भत्ता योजना, युवाओं को कंप्यूटर, संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को और बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण मिलना चाहिए उनकी दक्षता में वृद्धि हो सके और इससे उन्हें बेहतर रोजगार मिल सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।