बिहार: नीतीश से मिले तेजस्वी, इस पद को लेकर अटकलबाजी बाजार में गरमाया मुद्दा

By भारती द्विवेदी | Published: July 27, 2018 12:03 PM2018-07-27T12:03:04+5:302018-07-27T12:03:04+5:30

Bihar Politics Nitish meets Tejaswi Controversy: बैठक के दौरान तेजस्वी ने नीतीश कुमार से विधानसभा की पुरानी परंपरा का हवाला देते हुए सीट की मांग की है।

Nitish meets tejaswi and controversy for this post deepens in bihar | बिहार: नीतीश से मिले तेजस्वी, इस पद को लेकर अटकलबाजी बाजार में गरमाया मुद्दा

Bihar Politics Nitish meets Tejaswi Controversy

नई दिल्ली, 27 जुलाई: बिहार में डिप्टी स्पीकर का पद खाली है। इस लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सत्ताधारी पार्टी के अलावा कांग्रेस, राजद, वाम दल के सदस्य भी शमिल हुए थे। डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। तेजस्वी चाहते हैं कि ये पद उनकी पार्टी के पास जाए। बैठक के दौरान तेजस्वी ने नीतीश कुमार से विधानसभा की पुरानी परंपरा का हवाला देते हुए सीट की मांग की है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में पिछले एक साल से डिप्टी स्पीकर का पद खाली है। पुरानी परंपरा की बात करें तो ये पद हमेशा ही विपक्ष के पास होती है। वहीं सीएम नीतीश ने भी विपक्ष को भरोसा दिलाया है कि अगले सत्र में वो उनकी मांग को पूरी करेंगे। 

फिलहाल बिहार की सियासत में मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले के लेकर बवाल मचा हुआ है। विपक्ष नेता तेजस्वी इस मुद्दे पर नीतीश कुमार को लगातार कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उनका कहना है कि मुख्य अभियुक्त बृजेश ठाकुर, नीतीश कुमार और सुशील मोदी का करीबी है। सुशील मोदी ही उनको संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बृजेश ठाकुर के अलावा कई और नेता भी इसमें शामिल हैं। तेजस्वी ने कहा कि इस संवेदनशील मामले की जांच अदालत की निगरानी में ही होनी चाहिए। 

दरअसल, हाल ही में मुम्बई की संस्थान टाटा साइंस ऑफ इंस्टीट्यूट ने बिहार के शेल्टर होम को लेकर एक सोशल ऑडिट रिपोर्ट पेश किया था। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ था कि मुजफ्फरपुर के बालिक गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण किया गया है। फिर लड़कियों की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें 29 लड़कियों के साथ यौन शोषण की बात की पुष्टि हुई। मामला बढ़ने के बाद राज्य के समाज कल्याण विभाग 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। जिसमें से दस गिरफ्तार हो चुके हैं, एक आरोपी अब भी फरार है।

विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

English summary :
In the Bihar assembly, the post of Deputy Speaker has been vacant for the last one year. If you talk about old tradition, then this post is always with the opposition. At the same time, CM Nitish has assured the opposition that in the next session, he will fulfill his demand.


Web Title: Nitish meets tejaswi and controversy for this post deepens in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे