नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम होने के बावजूद देश में सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट है

By एस पी सिन्हा | Published: August 22, 2019 05:10 PM2019-08-22T17:10:58+5:302019-08-22T17:10:58+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में सूबे की विकास दर पर प्रकाश डालते हुए बैकों को सलाह दी कि वे लघु उद्योगों आदी को स्थापित करने के लिए सहयोग करें।

Nitish Kumar says Bihar has the highest growth rate in country despite the lowest per capita income | नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम होने के बावजूद देश में सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट है

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी।

Highlightsबिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 69वीं बैठक में हिस्सा लिया।सीएम नीतीश ने दावा किया कि बिहार में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम होने के बावजूद देश में सबसे ज्यादा विकास दर है।

बिहार में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 69वीं बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि बिहार में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम होने के बावजूद देश में सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट है. उन्होंने कहा कि बिहार में व्यापार में वृद्धि हुई है. साथ ही कहा कि पहले बिहार का बजट 25 करोड़ का होता था, अब बढ़कर दो लाख करोड़ का हो गया है. 

मुख्यमंत्री ने बैंकों पर कर्ज देने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक छोटे, लघु उद्योगों की स्थापना में सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने बैंकों को सुरक्षा दिलाने का भी भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि बैंकों पर लोगों का भरोसा है.

सूबे में लूटपाट की हुई घटनाओं के मद्देनजर उन्होंने कहा कि बड़ी राशि ले जाने से पहले स्थानीय थाने को सूचित करें. बिहार में बड़ी फैक्टरी लगाये जाने पर कहा कि बिहार में जमीन की कमी है. इस कारण बड़ी निजी फैक्टरी लगाना मुश्किल है.

राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक को संबोधित करते सीएम <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/nitish-kumar/'>नीतीश कुमार। title="राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक को संबोधित करते सीएम नीतीश कुमार।"/>
राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक को संबोधित करते सीएम नीतीश कुमार।

मुख्यमंत्री ने छात्रों को बैंकिंग प्रणाली की जानकारी सुनिश्चित कराने को लेकर कहा कि बिहार के पाठ्यक्रमों में 'बैंकिंग शिक्षा' शामिल की जायेगी.

वहीं, बैठक में शामिल आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एमके जैन ने कहा है कि बिहार ने पिछले 10 सालों में काफी प्रगति की है. बिहार के 65 फीसदी गांवों में डिजिटाइजेशन हो चुका है. उन्होंने कहा कि कृषि क्रेडिट के हिसाब से देश में बिहार 12वें स्थान पर है. कृषि क्रेडिट में वृद्धि की जरूरत है. साथ ही कहा कि जमुई की एसबीआई की सभी शाखाएं डिजिटल होंगी.

मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में बैंकों द्वारा एक लाख 45 हजार करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जाना है. बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी शामिल हुए.

Web Title: Nitish Kumar says Bihar has the highest growth rate in country despite the lowest per capita income

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे