उपेंद्र कुशवाहा की बयानबाजी पर सीएम नीतीश कुमार का पलटवार, बोले-"हमारी पार्टी कमजोर नहीं है, ये झूठ है..."

By अंजली चौहान | Published: January 25, 2023 01:22 PM2023-01-25T13:22:05+5:302023-01-25T13:28:24+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मीडिया ने जब जदयू नेता के बयान के बारे में प्रश्न किया तो उन्होंने कहा, "लोग को कहते हैं लोगों का काम कहना है।

Nitish Kumar said on the allegations of Upendra Kushwaha our party is not weak they are making false allegations | उपेंद्र कुशवाहा की बयानबाजी पर सीएम नीतीश कुमार का पलटवार, बोले-"हमारी पार्टी कमजोर नहीं है, ये झूठ है..."

फाइल फोटो

Highlights बिहार में इस समय राजनीतिक कलह से बवाल मचा हुआ है।जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को कमजोर करार दिया।सीएम नीतीश ने कुशवाहा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लोग झूठ बोल रहे हैं मेरी पार्टी कमजोर नहीं है।

पटना: बिहार जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं कि उनकी अपनी पार्टी में आतंरिक कलह मचा हुआ है। ये मामला इतना बढ़ गया है कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुशवाहा के बयानों पर जवाब देना पड़ रहा है। सीएम के बयानों से अब ये तो साफ ही कि नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मीडिया ने जब जदयू नेता के बयान के बारे में प्रश्न किया तो उन्होंने कहा, "लोग को कहते हैं लोगों का काम कहना है। हमारी पार्टी में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। मैंने कभी किसी को नहीं रोका है, नेता की अपनी मर्जी है वो आना चाहे या जाना चाहे उनकी मर्जी है। 

हमारी पार्टी कमजोर नहीं है- नीतीश कुमार 

हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि राजनीतिक रूप से नीतीश कुमार जब भी कमजोर हुए हैं हमने उन्हें समर्थन दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने ये बयान जदयू और राजद के एक होने की अटकलों के बीच दिया है। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग उपेंद्र कुशवाहा को गाली दे रहे हैं लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। 

इन बयानों का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "हमारी पार्टी कमजोर नहीं है, पहले के मुताबिक कार्यकर्ता बढ़े हैं। लोग झूठा प्रचार कर रहे हैं, हमारी पार्टी का कोई भी व्यक्ति किसी अन्य पार्टी के संपर्क में नहीं है। जिस नेता को जब जाना हो वो जा सकता है। मैंने कभी किसी को आने-जाने से नहीं रोका है।"

जदयू और राजद का विलय हमने रोका- कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जदयू और राजद के विलय की बीच हमने अपनी आवाज उठाई और इसे होने से रोका। कुछ लोग मिलकर नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश में लगे हुए हैं। जब भी नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से कमजोर हुए हैं, हमने उनका साथ दिया है। आज-कल राजद के लोग एक डील को लेकर बाद कर रहे हैं लेकिन मैं उस डील के बारे में जानना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे अलग करने की साजिश चल रही है। 

Web Title: Nitish Kumar said on the allegations of Upendra Kushwaha our party is not weak they are making false allegations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे