नीतीश कुमार ने इशारों में कहा, "कुछ दल 'एनडीए' से 'इंडिया' में आ सकते हैं"

By एस पी सिन्हा | Updated: August 29, 2023 15:50 IST2023-08-29T15:45:57+5:302023-08-29T15:50:14+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार समयपूर्व लोकसभा चुनाव करा सकती है और इसलिए राजनीतिक दलों को तैयार रहना चाहिए।

Nitish Kumar said in gestures, "Some parties can come from 'NDA' to 'India'" | नीतीश कुमार ने इशारों में कहा, "कुछ दल 'एनडीए' से 'इंडिया' में आ सकते हैं"

नीतीश कुमार ने इशारों में कहा, "कुछ दल 'एनडीए' से 'इंडिया' में आ सकते हैं"

Highlightsनीतीश कुमार ने संभावना व्यक्त की कि केंद्र सरकार समयपूर्व लोकसभा चुनाव करा सकती है'इंडिया' संयोजक पद को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें किसी भी पद की लालसा नहीं हैउन्होंने संकेत दिया कि 'इंडिया' के बैनर तले एनडीए में शामिल कुछ दल भी आ सकते हैं

पटना: बिहार में चल रही जाती है जाति जनगणना को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दायर किये जाने पर सियासत गरम हो गई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को नालंदा में कहा कि हम तो राज्य के हित में ही काम कर रहे हैं न जी।

इसके साथ उन्होंने कहा कि इसका आकलन होना कोई मतलब है। हम अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए बहुत लोगों को ऐतराज होता है। उन्होंने कहा कि सब लोग जानता है कि हम कितना बढ़िया काम करने जा रहे हैं। इससे लोगों को फायदा होगा।

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने एक बार फिर से दोहराया कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है। अभी कौन-कौन लोग इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे यह कहना ठीक नहीं है। उन्होंने इसके संकेत दिए कि इंडिया के बैनर तले एनडीए में शामिल कुछ दल आ सकते हैं।

नीतीश कुमार से पूछा गया था कि क्या एनडीए में शामिल कुछ दल इंडिया में आ सकते हैं? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अभी इस पर कुछ नहीं बोलेंगे।

मुंबई की बैठक के बाद बहुत कुछ हो सकता है। वहीं लोकसभा चुनाव समय से पूर्व कराने की कयासबाजियों पर उन्होंने कहा कि वे पिछले 7-8 महीनों से कह रहे हैं कि चुनाव कभी भी हो सकता है। इसलिए विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास किए और अब मुंबई में इसकी तीसरी बैठक होगी। उन्होंने कहा कि संभव है कि केंद्र सरकार समय से पूर्व चुनाव करा ले और इसलिए वे सभी राजनीतिक दलों को इसके लिए तैयार रहने को कह रहे हैं।

वहीं, मुंबई में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो जा रहे हैं वहां हमारा काम है अधिक से अधिक पार्टियों को एकजुट करना। व्यक्तिगत रूप से मुझे कोई चीज का कोई पद का कोई अन्य चीज का कोई इच्छा नहीं है। हम तो कहीं रहे हैं, हम तो कल भी कह दिए हैं।

Web Title: Nitish Kumar said in gestures, "Some parties can come from 'NDA' to 'India'"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे