नीतीश कुमार लगातार चौथी बार आज शाम लेंगे CM की शपथ, तारकिशोर प्रसाद-रेणु देवी का डिप्टी सीएम बनना तय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2020 13:02 IST2020-11-16T12:29:31+5:302020-11-16T13:02:58+5:30

बिहार चुनाव में एनडीए को बहुमत के बाद 15 नवंबर को ही नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। वहीं, उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अब संशय खत्म हो गया है।

Nitish Kumar oath News Update Tarkishore Prasad-Renu Devi to be deputy CM list | नीतीश कुमार लगातार चौथी बार आज शाम लेंगे CM की शपथ, तारकिशोर प्रसाद-रेणु देवी का डिप्टी सीएम बनना तय

तारकिशोर ने कहा कि मैं और रेणु देवी ले सकते हैं डिप्टी सीएम की शपथ

Highlightsसुशील कुमार मोदी को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है। रेणु देवी अति पिछड़ा वर्ग के तहत नोनिया समुदाय से आती हैं और बेतिया सीट से चार बार विधायक चुनी गई हैं।

जनता यूनाइटेड दल (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार आज यानी 16 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 7वीं बार शपथ लेंगे। नीतीश का शपथग्रहण समारोह आज शाम 4:30 बजे होगा। बिहार चुनाव में एनडीए को बहुमत के बाद 15 नवंबर को ही नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। वहीं, उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अब संशय खत्म हो गया है।

तारकिशोर प्रसाद के बयान से अब साफ हो गया है कि इस बार उपमुख्यमंत्री के तौर पर दो लोगों को शपथ दिलाई जाएगी। आज अपने ताजा बयान में खुद कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं कि वे और रेणु देवी बिहार के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। 

इससे पहले खबर थी कि डिप्टी सीएम पद के लिए सुशील कुमार मोदी का नाम कट गया है और उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है। उनकी जगह तारकिशोर को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। लेकिन इन अकटलों पर अब तारकिशोर ने विराम लगा दिया है। 

तारकिशोर प्रसाद बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। बीजेपी ने उन्हें कटिहार सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। तारकिशोर ने आरजेडी  के डॉ राम प्रकाश महतो को हराकर इस सीट से लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। वहीं, रेणु देवी अति पिछड़ा वर्ग के तहत नोनिया समुदाय से आती हैं और बेतिया सीट से चार बार विधायक चुनी गई हैं। रेणु देवी पहले भी पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद संभाल चुकी हैं, लेकिन तारकिशोर पहली बार अहम पद के लिए चुने गए हैं।

डिप्टी सीएम के लिए इन दोनों के नामों को लेकर चर्चा तब तेज हुई जब तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल का नेता और रेणु देवी को उपनेता चुन गया। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

इसके अलावा डिप्टी सीएम से पत्ता साफ होने पर सुशील मोदी ने भावुक होकर ट्वीट लिखा। उन्होंने लिखा था कि 'भाजपा और संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।'

खबर ये भी है कि मंत्री पद तय करने के लिए हर 7 सीट पर दो मंत्री का फॉर्मूला निकाला गया है। इसके तहत आज करीब 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इनमें  BJP के 7, JDU के 7, HAM के 1 और VIP के 1 कोटे से मंत्री बन सकते हैं।

हालांकि मंत्रिमंडल के स्वरूप और सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मुख्यमंत्री आवास में शाम साढ़े 6 बजे से लेकर देर रात तक मंथन का दौर जारी रहा। इस मंथन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा BJP नेता देवेन्द्र फडणवीस, भूपेन्द्र यादव, संजय जायसवाल, नागेन्द्र जी, तारकिशोर प्रसाद जबकि JDU नेता विजय कुमार चौधरी और आरसीपी सिंह भी मौजूद थे। 

वहीं, शाम को होने वाले नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में कई वीआईपी शिरकत कर रहे हैं। शपथ ग्रहण में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे।

Web Title: Nitish Kumar oath News Update Tarkishore Prasad-Renu Devi to be deputy CM list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे