'नीतीश कुमार ने सनातन धर्म का अपमान किया है', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आरोप

By एस पी सिन्हा | Updated: August 23, 2022 21:55 IST2022-08-23T21:51:15+5:302022-08-23T21:55:41+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है और सनातन धर्म का अपमान किया है।

'Nitish Kumar has insulted Sanatan Dharma', alleges Union Minister Giriraj Singh | 'नीतीश कुमार ने सनातन धर्म का अपमान किया है', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आरोप

'नीतीश कुमार ने सनातन धर्म का अपमान किया है', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आरोप

Highlightsउन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?कहा- मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग कियाराज्य के मंत्री इसराइल मंसूरी सीएम नीतीश कुमार के साथ मंदिर के गर्भग्रह में हुए थे प्रवेश

पटना: गया के विष्णुपद मंदिर में मंत्री इसराइल मंसूरी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जाने पर बिहार में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। विष्णुपद मंदिर मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी? एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है और सनातन धर्म का अपमान किया है। इस प्रकार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है। 

वहीं, राजद प्रमुख लालू यादव रोहिणी आचार्य ने इन आरोपों पर बचाव करते हुए कहा है कि जो जात धर्म के आधार पर इंसान को न समझे इंसान धर्म की दुहाई दे रहा वहीं नीच इंसान। 

बता दें कि गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में सोमवार को नीतीश कुमार ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी भी उनके साथ थे। विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। इसलिए मंसूरी के गर्भगृह में पहुंचने पर विवाद हो गया। मंत्री के जाने के बाद सोमवार को मंदिर का शुद्धिकरण भी किया गया।

Web Title: 'Nitish Kumar has insulted Sanatan Dharma', alleges Union Minister Giriraj Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे