बिहार में नीतीश सरकार ने शुरू की 'पोस्टर मुहिम', शराब पीते हुए पकड़े गए लोगों के घर पर चिपकाए जा रहे पोस्टर

By एस पी सिन्हा | Updated: October 21, 2022 14:39 IST2022-10-21T14:39:19+5:302022-10-21T14:39:19+5:30

बिहार में सरकार अब ऐसे लोगों के घरों पर पोस्टर चिपका रही जो शराब के नशे में या शराब पीते पकड़े गए हैं। अब तक शराब पीते पकड़े गये करीब 52,000 लोगों के दरवाजे पर पोस्टर चिपकाया जा रहा है।

Nitish Kumar govt started 'poster campaign' in Bihar, being pasted at the houses of those caught drinking alcohol | बिहार में नीतीश सरकार ने शुरू की 'पोस्टर मुहिम', शराब पीते हुए पकड़े गए लोगों के घर पर चिपकाए जा रहे पोस्टर

बिहार में शराब पीते हुए पकड़े गए लोगों के घर पर चिपकाए जा रहे पोस्टर

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद चोरी छिपे शराब पीते पकड़े गये लोगों के खिलाफ अब सरकार एक नई मुहिम चलाने जा रही है। इसमें शराबियों के दरवाजे पर पोस्टर चिपका कर यह बताया जायेगा कि अमुक व्यक्ति शराबी है। ऐसे में अब तक शराब पीते पकड़े गये करीब 52,000 लोगों के दरवाजे पर सरकार के द्वारा पोस्टर चिपकाया जा रहा है। 

इस तरह से नये कानून के तहत मद्य निषेध विभाग जुर्माना तो वसूल करेगी ही, साथ ही शराब पीते पकड़े गये लोगों के घर के बाहर दरवाजे पर चेतावनी भरी की पोस्टर भी चिपकाएगी।

बताया जाता है कि इस पोस्टर में साफ-साफ शब्दों में लिखा होगा कि ‘पहली बार शराब पीने के आरोप में पकड़े जाने के उपरांत जुर्माना देकर रिहा हुए हैं। इसी तरह दूसरी बार पीते हुए या नशे में पकड़े जाने पर एक वर्ष की सजा हो सकती है। अत: भविष्य में आपको सचेत रहने की सख्त हिदायत दी जाती है।’ 

मद्य निषेध विभाग की ओर से आदेश जारी होने के बाद राज्य के कई जिलों में शराब पीने के आरोप में पकड़े गए लोगों के घर उत्पाद विभाग ने चेतावनी वाला पोस्टर चिपकाने का काम शुरू कर दिया है। उत्पाद विभाग के अनुसार अप्रैल 2022 से अबतक करीब 52 हजार शराबी पकड़े गए हैं, जिनके घरों पर चेतावनी वाला पोस्टर चिपाकने का अभियान शुरू किया गया है। 

उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद अब चोरी-छिपे शराब पीने वाले सकते में हैं। शराब के साथ पकड़े जाने के बाद जुर्माना देकर छूट जा रहे हैं, जिसकी जानकारी आस-पड़ोस और रिश्तेदारों तक नहीं पहुंचती, लेकिन जब उत्पाद टीम घर पहुंचकर पोस्टर चिपका रही है तो आस-पड़ोस के साथ दूर के रिश्तेदार तक भी जानकारी पहुंच जाएगी। 

सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि वैसे लोग जो शराब के नशे में पहली बार पकड़े जा रहे हैं, उन्हें सख्त हिदायत दी जा रही है कि दूसरी बार में आप बच नहीं पाएंगे। दोबारा शराब पीते या पीए हुए पकड़े जाने पर एक साल की सजा हो सकती है। उन्होंने बताया कि अप्रैल-2022 के बाद जितने भी लोग शराब के नशे में पकड़े गए हैं, उनके दरवाजे पर चेतावनी की पोस्टर चिपकाया जा रहा है।

Web Title: Nitish Kumar govt started 'poster campaign' in Bihar, being pasted at the houses of those caught drinking alcohol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे