नीतीश सरकार करेगी तेजस्वी यादव के बंगले में हुई फिजूलखर्ची की नए सिरे से जांच
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 5, 2019 08:03 IST2019-06-05T08:03:49+5:302019-06-05T08:03:49+5:30

File Photo
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले में हुई फिजूलखर्ची की राज्य सरकार ने नए सिरे से जांच कराने का निर्णय लिया है. भवन निर्माण विभाग के नए मंत्री अशोक चौधरी ने इस आशय का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया है. कार्यभार संभालने के बाद चौधरी ने कहा कि पूर्व भवन मंत्री ने इसकी जांच कराई थी, लेकिन मैं उसे नए सिरे से देखूंगा कि मामला कहां तक पहुंचा है.
दरअसल, उप मुख्यमंत्री और भवन निर्माण मंत्री रहते हुए तेजस्वी यादव को 5 देशरत्न मार्ग पर जो सरकारी बंगला मिला था, उसमें तेजस्वी की तरफ से फिजूलखर्जी करने की बात सामने आई थी. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की मांग पर राज्य सरकार ने इसकी जांच करने का फैसला लिया था.
उल्लेखनीय है कि काफी हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद तेजस्वी का सरकारी बंगला खाली किया था. तेजस्वी ने सरकारी बंगला खाली नहीं करने के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका डाली थी.
हाईकोर्ट से याचिका रद्द होने के बाद उन्होंने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.सुप्रीम कोर्ट ने भी तेजस्वी की याचिका को खारिज कर दी और 50 हजार रु पए का जुर्माना भी लगाया था.