लाइव न्यूज़ :

पाठ्यक्रम से जेपी, लोहिया के विचार हटाने पर नीतीश कुमार सरकार नाखुश

By भाषा | Updated: September 3, 2021 10:47 IST

Open in App

बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने राज्य के एक विश्वविद्यालय द्वारा राजनीति विज्ञान के अपने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम से समाजवादी विचारक राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के विचारों को हटाने पर नाखुशी जतायी है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सारण जिले में जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के प्राधिकारियों को बृहस्पतिवार को सरकार की नाखुशी से अवगत कराया। चौधरी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जब बुधवार को सुबह मैंने खबर पढ़ी तो मैं चकित रह गया। मैंने विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और उच्चतर माध्यमिक निदेशालय के अधिकारियों को फोन किया जिन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। तब तक मुझे मुख्यमंत्री का भी फोन आया जो इससे नाखुश थे।’’ मंत्री ने बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मालूम हुआ कि 2018 में एक विशेषज्ञ समिति की अनुशंसाओं के अनुसार पाठ्यक्रम में यह बदलाव किए गए। नयी शिक्षा नीति आने के बाद इस समिति का गठन किया गया था। चौधरी ने कहा, ‘‘हालांकि, सरकार ने कहा कि प्रशासन को जानकारी दिए बिना इस तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। भारतीय राजनीति में समाजवाद एक अनूठी विचारधारा रही है और बिहार इसकी मुख्य प्रयोगशालाओं में से एक रहा है। इसके अलावा राज्य में माटी पुत्र जेपी के लिए मजबूत भावनाएं रही हैं।’’ गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके चिर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद यादव ने 1974 के ‘‘जेपी आंदोलन’’ से ही राजनीति में प्रवेश किया था। पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अखबार की एक खबर साझा करते हुए इसे बिहार में शिक्षा के ‘‘भगवाकरण’’ की कोशिश बताया था। चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि राजनीतिक रूप से प्रासंगिक किसी भी विचारक को पाठ्यक्रम से बाहर नहीं करना चाहिए।’’ शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि वह राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष इस मामले को उठाएंगे जो राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं। चौधरी ने कहा, ‘‘मेरे विभाग में अधिकारियों को राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में भी जांच करने और अगर वहां पाठ्यक्रमों में ऐसे बदलाव किए गए हैं, तो उसमें उचित तरीके से हस्तक्षेप करने के निर्देश दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीAmitabh Bachchan Birthday: जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ बच्चन?, सोशल मीडिया पर ‘एंग्री यंगमैन’ और ‘सदी का महानायक’ को दे रहे बधाई

भारतJayaprakash Narayan: सम्पूर्ण क्रांति के स्वप्नदर्शी और प्रणेता थे जयप्रकाश नारायण, इंदिरा गांधी के खिलाफ 'जंग'

भारतजेपी आंदोलन में नालायक व्यक्ति पैदा हुआ, भ्रष्टाचार और परिवारवाद के दलदल में डूबा?, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर कसा तंज

भारतJP Birth Anniversary: क्या थी 'संपूर्ण क्रांति', जिसका नेतृत्व कर जयप्रकाश नारायण बने 'लोकनायक'? इंदिरा गांधी के खिलाफ बनाई थी पहली गैर कांग्रेसी सरकार

भारतइंदिरा गांधी: शौर्य और साहस की मिसाल

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की