Nitish Kumar Controversy: "उनकी याददाश्त चली गई, वाकई शर्मनाक बयान है", बीजेपी के चौतरफे हमले के बीच अपर्णा यादव ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 8, 2023 03:23 PM2023-11-08T15:23:59+5:302023-11-08T15:30:24+5:30

दिवंगत सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू और भाजपा की वरिष्ठ नेता अपर्णा यादव ने नीतीश कुमार द्वारा बिहार विधानसभा में दिये जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर महिलाओं के प्रति अभद्र बयान को लेकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने की मांग की।

Nitish Kumar controversy: "He has lost his memory, it is really a shameful statement", Aparna Yadav said amid BJP's all-out attack | Nitish Kumar Controversy: "उनकी याददाश्त चली गई, वाकई शर्मनाक बयान है", बीजेपी के चौतरफे हमले के बीच अपर्णा यादव ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsबिहार में नीतीश कुमार के दिये बयान से भड़की सियासी आग अब उत्तर प्रदेश भी पहुंचीभाजपा नेता अपर्णा यादव ने नीतीश के बयान को शर्मनाक बताते हुए सीएम पद से इस्तीफे की मांग कीबिहार की जनता लोकसभा चुनाव में वोट देते समय नीतीश कुमार के इस बयान को याद रखेगी

लखनऊ: बिहार में नीतीश कुमार के दिये बयान से भड़की सियासी आग अब उत्तर प्रदेश भी पहुंच गई है। जी हां, दिवंगत सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू और भाजपा की वरिष्ठ नेता अपर्णा यादव ने नीतीश कुमार द्वारा बिहार विधानसभा में दिये जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर महिलाओं के प्रति अभद्र बयान को लेकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने की मांग की।

भाजपा नेता अपर्णा यादव ने जदयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान को वास्तव में 'शर्मनाक' बताते हुए कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए जब बिहार की जनता पोलिंग बूथ की ओर जाएगी तो उसके जेहन में नीतीश की यह टिप्पणी जरूर याद आएगी।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अपर्णा यादव ने नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की और कहा, ""सबसे पहले एक महिला होने के नाते, मुझे व्यक्तिगत रूप से नीतीश कुमार के बयान पर बेहद गुस्सा है। मुझे कतई नहीं लगता कि उन्हें यह बयान देना चाहिए था। उनके इस बयान से वाकई पूरा देश शर्मसार है।''

उन्होंने कहा, "इस बयान के बाद तो जब बिहार की जनता लोकसभा चुनाव में वोट देगी तो वह याद रखेगी कि किसे वोट दे रहे हैं। उन्हें तो अपना बचा हुआ सम्मान कायम रखने के लिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।"

वहीं बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सिन्हा ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार अब अपनी याददाश्त खो चुके हैं।"

उन्होंने कहा, "उनके बयान महिलाओं को शर्मसार करने के लिए हैं। बिहार को मां जानकी की पावन भूमि है। पूरे देश ने देखा कि उन्होंने विधानसभा में महिलाओं को कैसे शर्मिंदा किया। अब उनकी याददाश्त चली गई है। इसलिए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिएष वो अब विधानसभा में बैठने के लायक नहीं रह गये हैं।"

इस बीच विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "मैं अपने दिये बयान पर शर्मसार हूं और सार्वजनिक तौर पर उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।"

मालूम हो कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बोलते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते मंगलवार को कहा कि महिलाओं को शिक्षित किया जाना चाहिए क्योंकि इससे वे संभोग के परिणामस्वरूप गर्भधारण से बच सकेंगी।

Web Title: Nitish Kumar controversy: "He has lost his memory, it is really a shameful statement", Aparna Yadav said amid BJP's all-out attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे