लाइव न्यूज़ :

नीतीश ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया

By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:22 IST

Open in App

पटना, नौ फरवरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया।

राजभवन से मंगलवार को जारी एक आदेश के मुताबिक, राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह से उनके और उनके मंत्रियों को विभागों का कार्य आवंटित कर दिया है।

आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन रहेंगे जबकि ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं, उनके अधीन रहेंगे।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को वित्त, वाणिज्य कर एवं नगर विकास एवं आवास विभाग जबकि रेणु देवी को आपदा प्रबंधन, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

अन्य मंत्रियों में सैयद शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग, विजय कुमार चौधरी को शिक्षा एवं संसदीय कार्य विभाग, बिजेन्द्र प्रसाद यादव को ऊर्जा तथा योजना एवं विकास विभाग, अशोक चैधरी को भवन निर्माण विभाग, शीला कुमारी को परिवहन विभाग, संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, मुकेश सहनी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, मंगल पाण्डेय को स्वास्थ्य विभाग, अमरेन्द्र प्रताप सिंह को कृषि विभाग, रामप्रीत पासवान को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

आदेश के मुताबिक, जिवेश कुमार को श्रम संसाधन तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, रामसूरत कुमार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग, मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग, प्रमोद कुमार को गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग, संजय कुमार झा को जल संसाधन तथा सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, लेशी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सम्राट चौधरी को पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह, नीरज कुमार सिंह को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, सुभाष सिंह को सहकारिता विभाग, नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग, सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सुनील कुमार को मद्य निषेद्य, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, नारायण प्रसाद को पर्यटन विभाग, जयंत राज को ग्रामीण कार्य विभाग, आलोक रंजन को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, मोहम्मद जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा जनक राम को खान एवं भूतत्व विभाग आवंटित किया गया है।

इससे पूर्व मंगलवार दोपहर को राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल ने बिहार मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में 17 नए मंत्रियों सैयद शाहनवाज हुसैन, श्रवण कुमार, मदन सहनी, प्रमोद कुमार, संजय कुमार झा, लेशी सिंह, सम्राट चौधरी, नीरज कुमार सिंह, सुभाष सिंह, नितिन नवीन, सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, नारायण प्रसाद, जयंत राज, आलोक रंजन, मोहम्मद जमा खान एवं जनक राम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

भारत अधिक खबरें

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा