एनआईटी श्रीनगर के शोधवेत्ताओं ने फैलोशिप जारी करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

By भाषा | Published: August 31, 2021 04:23 PM2021-08-31T16:23:07+5:302021-08-31T16:23:07+5:30

NIT Srinagar scholars protested demanding release of fellowship | एनआईटी श्रीनगर के शोधवेत्ताओं ने फैलोशिप जारी करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

एनआईटी श्रीनगर के शोधवेत्ताओं ने फैलोशिप जारी करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

श्रीनगर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के शोधवेत्ताओं ने अपनी फैलोशिप जारी करने की मांग करते हुए यहां हजरतबल में परिसर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। एक शोधवेत्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ चार महीने से अधिक समय गुजर गया लेकिन हमारी फैलोशिप राशि जारी नहीं की गयी। हमने एनआईटी श्रीनगर के निदेशक और संबंधित मंत्रालय के सामने यह मुद्दा उठाया लेकिन अबतक कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कुछ शोधवेत्ता परिसर के बाहर किराये के मकान में रहते हैं और उनका आवास खाली कराये जाने का खतरा है क्योंकि वे किराया नहीं भर पा रहे हैं। एक अन्य शोधवेत्ता ने कहा, ‘‘ हम प्रशासन से लंबित फैलोशिप राशि जारी करने एवं समय पर यह रकम जारी करने के मकसद से रूपरेखा तैयार करने की अपील करते हैं। इससे शोधवेत्ता शोध के अपने प्राथमिक कार्य पर ध्यान दे पायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIT Srinagar scholars protested demanding release of fellowship

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे