एनआईएससीपीआर और जे सी बोस विश्वविद्यालय ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

By भाषा | Updated: August 28, 2021 22:07 IST2021-08-28T22:07:59+5:302021-08-28T22:07:59+5:30

NISCPR and JC Bose University sign MoU | एनआईएससीपीआर और जे सी बोस विश्वविद्यालय ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

एनआईएससीपीआर और जे सी बोस विश्वविद्यालय ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (एनआईएससीपीआर) और जगदीश चंद्र बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने नीतिगत अनुसंधान और विज्ञान संचार के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। एनआईएससीपीआर, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की एक प्रयोगशाला है। इस वर्ष 14 जनवरी को, सीएसआईआर- राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं सूचना स्रोत संस्थान तथा सीएसआईआर- राष्ट्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं विकास अध्ययन संस्थान का विलय कर एनआईएससीपीआर बनाया गया था। जे सी बोस विश्वविद्यालय, फरीदाबाद में 27 अगस्त को एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए। एनआईएससीपीआर की निदेशक रंजना अग्रवाल और जे सी बोस विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एस के गर्ग ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। वक्तव्य में कहा गया, “इस सहयोग से विज्ञान, प्रौद्योगिकी तथा नवोन्मेष नीति अनुसंधान और विज्ञान संचार के क्षेत्र में ज्ञान को साझा करने व कौशल विकास के नए आयाम खुलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NISCPR and JC Bose University sign MoU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :JC Bose University