जैश कमांडर निसार अहमद तांत्रे का खुलासा, पुलवामा हमले के बारे में उसे पहले से थी जानकारी
By विनीत कुमार | Updated: April 9, 2019 09:44 IST2019-04-09T09:41:56+5:302019-04-09T09:44:42+5:30
जैश के किसी कमांडर की ओर से यह पहली पुष्टि है कि पुलवामा हमला इस संगठन के सरगना के निर्देश पर किया गया था और मुदस्सिर खान ने इसे अंजाम दिया।

निसार अहमद (फाइल फोटो)
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर निसार अहमद तांत्रे ने खुलासा किया है कि उसे 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बारे में पहले से पता था। रिपोर्ट्स के अनुसार हमले के मुख्य साजिशकर्ता मुदस्सिर खान ने उसे इस हमले में शामिल होने के लिए कहा था। निसार अहमद से पूछताछ में जुटे एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। निसार अहमद को कुछ दिन पहले ही यूएई से भारत लाया गया है।
इस तरह जैश के किसी कमांडर की ओर से यह पहली पुष्टि है कि पुलवामा हमला इस संगठन के सरगना के निर्देश पर किया गया था और मुदस्सिर खान ने इसे अंजाम दिया। अब तक भारतीय एजेंसियां कुछ खुफिया जानकारी और जैश के कुछ निचले स्तर के आतंकियों की पूछताछ पर निर्भर थीं। निसार मारे गए जैश आतंकी नूर अहमद तांत्रे का भाई है, जो इस साल फरवरी में भारत से भाग गया था।
इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि उसका कश्मीर घाटी में जैश कैडर्स पर अच्छा-खासा प्रभाव है, खासकर 30 दिसंबर 2017 को लेथपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर हमले की योजना बनाने के बाद उसका ये प्रभाव और बढ़ गया था। निसार अहमद ने पूछताछ में बताया कि मुदस्सिर खान सोशल मीडिया एप के जरिए बात करता था और उसने उसे फरवरी के मध्य में पुलवामा में किसी काफिले पर भारी विस्फोट से हमले की बात बताई थी।
इसके बाद खान ने निसार अहमद से इस हमले को अंजाम देने के लिए मदद भी मांगी थी। एक एनआईए अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि निसार अहमद घाटी में जैश का सीनियर कमांडर था और उसकी मौजूदगी से ऑपरेशन को अंजाम देने वाले आतंकी प्रेरित होते थे।
हालांकि, निसार अहमद ने पुलवामा हमले में शामिल होने से इनकार किया है। इस घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। इसके बाद भारत और पाकिस्तान की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं।