लाइव न्यूज़ :

निर्मला सीतारमण ने DMK सांसदों को याद दिलाया कि कैसे जे जयललिता को अपमानित किया गया था, कहा- 'उनकी साड़ी खींची गई'

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 10, 2023 15:01 IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बताया कि कैसे 1989 में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता को राज्य विधानसभा में अपमानित किया गया था।

Open in App

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बताया कि कैसे 1989 में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता को राज्य विधानसभा में अपमानित किया गया था। नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, ''मैं इस बात से सहमत हूं कि मणिपुर, दिल्ली, राजस्थान - कहीं भी महिलाओं की पीड़ा को गंभीरता से लेना होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "कोई राजनीति नहीं खेली। लेकिन मैं इस पूरे सदन को 25 मार्च 1989 को तमिलनाडु विधानसभा में हुई एक घटना की याद दिलाना चाहता हूं। तब वह मुख्यमंत्री नहीं बनी थीं तमिलनाडु में विधानसभा में जयललिता की साड़ी खींची गई थी। वह विपक्ष की नेता थीं। वहां बैठे डीएमके सदस्यों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उन पर हंसे..."

सीतारमण ने कहा, "क्या डीएमके जयललिता को भूल गई है? तुमने उसकी साड़ी खींची, तुमने उसे अपमानित किया। उस दिन जयललिता ने शपथ ली कि जब तक वह सीएम नहीं बनेंगी, सदन में कभी नहीं आएंगी। दो साल बाद वह तमिलनाडु की सीएम बनकर लौटीं।" सीतारमण ने सांसद कनिमोझी पर भी पलटवार करते हुए डीएमके को याद दिलाया कि कैसे उन्होंने विधानसभा में जयललिता को अपमानित होते देखा था।

विधानसभा में क्यों खींची गई जयललिता की साड़ी?

25 मार्च 1989 को विपक्ष की नेता और उस पद पर आसीन होने वाली राज्य की पहली महिला जयललिता पर तमिलनाडु विधानसभा में हमला किया गया था। विधानसभा में उनकी पार्टी के सदस्यों और करुणानिधि की डीएमके के विधायकों के बीच हिंसा भड़क उठी। करुणानिधि द्वारा उन्हें अपराधी कहे जाने के बाद उन्होंने उन्हें तरह-तरह के नामों से बुलाया। बाद में उसके साथ मारपीट की गई और उसकी साड़ी का ढीला हिस्सा खींच लिया गया।

क्रोधित और अपमानित होकर उन्होंने यह प्रतिज्ञा करते हुए विधानसभा छोड़ दी कि वह मुख्यमंत्री के रूप में वापस आएंगी। इस घटना ने सार्वजनिक कल्पना में मिथक का सम्मान प्राप्त कर लिया। दो साल बाद उन्होंने करुणानिधि को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटा दिया और सत्ता में आ गईं।

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था। यह दूसरी बार है जब नरेंद्र मोदी को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है।

टॅग्स :Nirmal Sitharamanडीएमकेdmk
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार1 नवंबर से आसान हो जाएगा GST रजिस्ट्रेशन, सरकार लागू करेगी ये नई स्कीम

भारतजयललिता की योजना यूपी में लागू करेंगे योगी?, 17 शहरों में जल्द ही अन्नपूर्णा रसोई, 22.50 रुपए में भरपेट सस्ता और पौष्टिक खाना

भारतKarur stampede: नेताओं को इंटरनेट के माध्यम से सभाएं करने की जरूरत

भारततमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः डीएमके को वोट देना भाजपा को वोट देना, टीवीके प्रमुख विजय ने कहा-"द्रमुक परिवार" के साथ गुप्त सहमति

भारतGST Rates List 2025: आज से बाजार में ये चीजें मिलेंगी सस्ती, पढ़ें जीएसटी दरों की पूरी सूची

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई