महिला बैंक कर्मी से पुलिसवाले ने की बदसलूकी, सीतारमण ने कहा- उनकी सुरक्षा, सम्मान को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं
By भाषा | Updated: June 24, 2020 13:00 IST2020-06-24T13:00:52+5:302020-06-24T13:00:52+5:30
गुजरात के सूरत में एक सिपाही ने महिला बैंक कर्मी के साथ बदसलूकी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मामले पर संज्ञान लिया है।

Nirmala Sitharaman (File Photo) Finance Minister of India
नई दिल्ली: गुजरात के सूरत में एक महिला बैंककर्मी के साथ बैंक परिसर में ही मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि उनकी इस मामले पर नजर है। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती।
सीतारमण ने ट्वीट कर कहा कि उनके कार्यालय ने इस बारे में सूरत शहर के पुलिस आयुक्त आर बी ब्रह्मभट्ट से से बात की है। पुलिस आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि दोषी कांस्टेबल को तत्काल निलंबित किया जाएगा। महिला बैंककर्मी के साथ मारपीट का वीडियो मंगलवार को ट्विटर पर वायरल हुआ।
My office spoke to the Commissioner of Police, Shri. Bhrambhatt (IPS). He has assured us that he himself will visit the branch & assure the staff of their safety. Also he assured that the accused constable shall be suspended immediately. @CP_SuratCity@PIB_India@canarabank
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) June 24, 2020
सीतारमण ने कहा, ‘‘हमारी इस मामले पर नजदीकी नजर है। सभी बैंककर्मियों की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इस चुनौतीपूर्ण समय में बैंककर्मी लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा और सम्मान को नुकसान पहुंचाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बारे में सूरत के जिलाधिकारी से भी बात की है। हालांकि, इस समय वह अवकाश पर हैं, लेकिन उन्होंने मंगलवार रात दायर प्राथमिकी पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।