कोरोना वायरस: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, मनरेगा में मजदूरी बढ़ी, किसानों के खाते में जाएगा पैसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 26, 2020 01:58 PM2020-03-26T13:58:33+5:302020-03-26T14:08:21+5:30

कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ रुपये आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है.

nirmala Sitharaman announces Covid-19 relief package MNREGA wage hiked | कोरोना वायरस: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, मनरेगा में मजदूरी बढ़ी, किसानों के खाते में जाएगा पैसा

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमहिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दीनदयाल योजना के तहत उनको 20 लाख तक का लोन दिया जाएगा.वृद्ध, दिव्यांग, विधवाओं को अगले तीन महीने तक 1000 रुपये अतिरिक्त मिलेगा, इससे तीन करोड़ को फायदा मिलेगा

कोरोना वायरस से संकट से निपटने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। गुरुवार (26 मार्च) को वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया है कि मनरेगा में मजदूरी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान निधि स्कीम के तहत किसानों के खाते में अप्रैल के पहले हफ्ते में ही किश्त जारी कर दी जाएगी।

आर्थिक पैकेज की बड़ी बातें

-8.70 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अप्रैल के पहले हफ्ते में 2000 रुपये की पहली किश्त जारी की जाएगी
-मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 182 से 202 रुपये किया गया. मनरेगा के तहत 5 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा
-वृद्ध, दिव्यांग, विधवाओं को अगले तीन महीने तक 1000 रुपये अतिरिक्त मिलेगा, इससे तीन करोड़ को फायदा मिलेगा
-20 करोड़ महिलाएं जिनका जन-धन खाता है, उन्हें 500 रुपये अतिरिक्त तीन महीने तक दिए जाएंगे
-उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे
-महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दीनदयाल योजना के तहत उनको 20 लाख तक का लोन दिया जाएगा. पहले यह राशि 10 लाख रुपये तक थी.

-15 हजार से कम वेतन पाने वालों के EPF खाते में सरकार पैसा डालेगी. इससे संगठित क्षेत्र के 80 लाख लोगों को फायदा मिलेगा.

-सरकार ईपीएफ के नियमों में बदलाव करेगी. इससे पीएफ खाताधारक अपने अकाउंट से या तीन महीने की सैलरी से 75 फीसदी धनराशि एडवांस ले सकता है.

राशन की दुकानों से सस्ती दर पर प्रति व्यक्ति सात किलो अनाज देगी सरकार

सरकार राशन की दुकानों से अगले तीन महीने तक प्रति व्यक्ति दो किलो अतिरिक्त सब्सिडी युक्त अनाज उपलब्ध कराएगी। इससे राशन कार्ड धारकों का मासिक कोटा बढ़कर प्रति व्यक्ति सात किलो हो जाएगा। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को खाद्य मंत्रालय के सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली के तहत पंजीकृत 80 करोड़ लोगों को दो किलो अतिरिक्त सब्सिडी वाला अनाज उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

English summary :
Finance Minister Nirmala Sitharaman Press Conference Highlights: On Thursday (March 26), the Finance Minister announced in a press conference that wages will be increased in MNREGA. Apart from this, installment will be released in the farmers' account in the first week of April under the Prime Minister Kisan Nidhi Scheme.


Web Title: nirmala Sitharaman announces Covid-19 relief package MNREGA wage hiked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे