नदीम-श्रवण जोड़ी के श्रवण राठौड़ कोविड-19 से संक्रमित, हालत ‘अत्यंत गंभीर’

By भाषा | Updated: April 19, 2021 20:03 IST2021-04-19T20:03:51+5:302021-04-19T20:03:51+5:30

Nirim-Shravan duo's Shravan Rathore infected with Kovid-19, condition 'very serious' | नदीम-श्रवण जोड़ी के श्रवण राठौड़ कोविड-19 से संक्रमित, हालत ‘अत्यंत गंभीर’

नदीम-श्रवण जोड़ी के श्रवण राठौड़ कोविड-19 से संक्रमित, हालत ‘अत्यंत गंभीर’

मुंबई, 19 अप्रैल लोकप्रिय संगीत निर्देशक जोड़ी नदीम-श्रवण से जुड़े लोक्रप्रिय संगीतकार श्रवण राठौड़ को कोविड​​-19 से संक्रमित होने के बाद ‘‘गंभीर’’ स्थिति में शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी उनके बेटे ने सोमवार को दी।

श्रवण राठौड़ के बेटे एवं संगीतकार संजीव राठौड़ ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 66 वर्षीय संगीतकार वर्तमान में एसएल रहेजा अस्पताल में निगरानी में हैं।

संजीव राठौड़ ने कहा, ‘‘जांच में उनके कोविड​​-19 से संक्रमित होने का पता चला हैं और उन्हें माहिम में एसएल रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस समय उनकी हालत अत्यंत गंभीर है। उन्हें पहले से अन्य बीमारियां भी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘डॉक्टरों ने कहा है कि वे उन्हें अगले 24 घंटे तक निगरानी में रखेंगे। कृपया उनके ठीक होने की प्रार्थना करें।’’

संगीतकार नदीम सैफी ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से राठौड़ के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हाथ जोड़कर मैं दुनिया भर के अपने सभी दोस्तों और प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे साथी श्रवण के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें, जो इस समय मुंबई के एक अस्पताल में गंभीर स्थिति में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nirim-Shravan duo's Shravan Rathore infected with Kovid-19, condition 'very serious'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे