निर्भया केस: दोषी की मां ने लगाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप करने की गुहार, शिकायत खारिज

By भाषा | Updated: March 17, 2020 22:22 IST2020-03-17T22:22:30+5:302020-03-17T22:22:30+5:30

आर के पुरम स्थित रविदास कैंप निवासी शिकायतकर्ता राम बाई ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि उसके पुत्र मुकेश कुमार सहित मामले के सभी आरोपियों को ‘‘झूठे ही फंसाया गया है’’ और अदालत के आदेश के अनुपालन के तहत उन्हें फांसी दिया जाना ‘‘न्याय नहीं होगा।’’

Nirbhaya Case: NHRC dismisses complaint of mother of convict | निर्भया केस: दोषी की मां ने लगाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप करने की गुहार, शिकायत खारिज

निर्भया केस के चारों दोषी। (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने निर्भया मामले के दोषियों में से एक की मां द्वारा दायर एक शिकायत खारिज कर दी है जिसमें उसने अपने पुत्र की फांसी रोकने के लिए आयोग के हस्तक्षेप की मांग की थी।आर के पुरम स्थित रविदास कैंप निवासी शिकायतकर्ता राम बाई ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि उसके पुत्र मुकेश कुमार सहित मामले के सभी आरोपियों को ‘‘झूठे ही फंसाया गया है’’ और अदालत के आदेश के अनुपालन के तहत उन्हें फांसी दिया जाना ‘‘न्याय नहीं होगा।’’

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने निर्भया मामले के दोषियों में से एक की मां द्वारा दायर एक शिकायत खारिज कर दी है जिसमें उसने अपने पुत्र की फांसी रोकने के लिए आयोग के हस्तक्षेप की मांग की थी। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

आर के पुरम स्थित रविदास कैंप निवासी शिकायतकर्ता राम बाई ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि उसके पुत्र मुकेश कुमार सहित मामले के सभी आरोपियों को ‘‘झूठे ही फंसाया गया है’’ और अदालत के आदेश के अनुपालन के तहत उन्हें फांसी दिया जाना ‘‘न्याय नहीं होगा।’’

एनएचआरसी ने कहा कि उसे बाई की उनके वकील ए पी सिंह के जरिये एक शिकायत मिली थी जिसमें उन्होंने अपने पुत्र की फांसी की तामील में तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह किया था। बाई का पुत्र वर्तमान समय में तिहाड़ जेल परिसर में जेल नम्बर तीन में बंद है।

एनएचआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘शिकायतकर्ता द्वारा मौत की सजा पर रोक को लेकर अनुरोध का जहां तक सवाल है, यह स्पष्ट है कि दोषी मुकेश कुमार पहले ही उचित प्राधिकारियों तक पहुंच बना चुका है और प्राधिकारियों ने अपने अधिकारक्षेत्र का विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल किया है। यह मामला आयोग के अधिकारक्षेत्र से बाहर का है।’’ आयोग ने कहा कि इसलिए शिकायत को खारिज किया जाता है।

Web Title: Nirbhaya Case: NHRC dismisses complaint of mother of convict

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे