'सोनिया गांधी से सीख लेकर दोषियों को माफी दें निर्भया की मां', मशहूर वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने दी सलाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 18, 2020 09:28 IST2020-01-18T09:21:12+5:302020-01-18T09:28:04+5:30

केजरीवाल के दावे का पलटवार करते हुए निर्भया की मां ने कहा कि ये बिल्कुल गलत है कि उन्होंने समय पर काम किया, 7 साल हो गए घटना हुए, 2.5 साल हो गए सुप्रीम कोर्ट से फैसला आए, 18 महीने हो गए रिव्यू पेटिशन खारिज हुए, जो काम जेल को, सरकार को करना चाहिए था वो हमने किया।

Nirbhaya Case: Advocate Indira Jaisingh spoke to Nirbhaya's mother - forgive the culprits like Sonia gandhi, people said - they should not do politics like Sonia | 'सोनिया गांधी से सीख लेकर दोषियों को माफी दें निर्भया की मां', मशहूर वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने दी सलाह

'सोनिया गांधी से सीख लेकर दोषियों को माफी दें निर्भया की मां', मशहूर वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने दी सलाह

Highlightsलोगों ने इंदिरा जयसिंह को सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा कि निर्भया की मां को सोनिया गांधी की तरह राजनीति नहीं करना है।निर्भया मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे पर निर्भया की मां ने जवाब दिया है।

निर्भया की मां को सलाह देते हुए अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने कहा कि सोनिया गांधी की तरह चारो दोषियों को माफ कर दें। उन्होंने कहा कि जिस तरह सोनिया ने अपने पति की हत्या करने वाले अपराधी को माफ कर एक आदर्श उदाहरण पेश किया, उसी तरह आप भी उदाहरण पेश करें। इसके बाद लोगों ने इंदिरा जयसिंह को सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा कि निर्भया की मां को सोनिया गांधी की तरह राजनीति नहीं करना है।

लोगों ने कहा जो इस तरह है।

इसके अलावा बता दें कि निर्भया मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे पर निर्भया की मां ने जवाब दिया है। केजरीवाल के दावे का पलटवार करते हुए निर्भया की मां ने कहा कि ये बिल्कुल गलत है कि उन्होंने समय पर काम किया, 7 साल हो गए घटना हुए, 2.5 साल हो गए सुप्रीम कोर्ट से फैसला आए, 18 महीने हो गए रिव्यू पेटिशन खारिज हुए, जो काम जेल को, सरकार को करना चाहिए था वो हमने किया।

बता दें कि दिल्ली कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद की एक टिप्पणी से शुक्रवार को निर्भया की मां आशा देवी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें आरंभ हो गईं जिन्हें खुद आशा ने खारिज कर दिया।

आजाद ने एक पत्रकार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘ऐ मां तुझे सलाम। आशा देवी जी आपका स्वागत है।’’ जिस ट्वीट को उन्होंने रिट्वीट किया था कि उसमें सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया था कि आशा देवी नयी दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।

2012 की दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मां आशा देवी ने उन खबरों के आधार पर कहा कि कांग्रेस उन्हें दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट पर मैदान में उतार सकती है। मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है। मैं केवल अपनी बेटी के लिए न्याय और दोषियों को फांसी देना चाहता हूं।

इससे जुड़ी चर्चा शुरू होने के बाद आशा देवी ने कहा, ‘‘मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई। पता नहीं कहां से ऐसी खबरें चलाई जा रही हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिलने पर क्या वह तैयार होंगी तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है।’’ दूसरी तरफ, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि नयी दिल्ली सीट पर उम्मीदवार को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। 

English summary :
Nirbhaya Case: Advocate Indira Jaisingh spoke to Nirbhaya's mother - forgive the culprits like Sonia gandhi, people said - they should not do politics like Sonia


Web Title: Nirbhaya Case: Advocate Indira Jaisingh spoke to Nirbhaya's mother - forgive the culprits like Sonia gandhi, people said - they should not do politics like Sonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे