उच्चतम न्यायालय में नौ नए न्यायाधीश 31 अगस्त को शपथ लेंगे : सूत्र

By भाषा | Updated: August 26, 2021 20:59 IST2021-08-26T20:59:52+5:302021-08-26T20:59:52+5:30

Nine new judges to take oath in Supreme Court on August 31: Sources | उच्चतम न्यायालय में नौ नए न्यायाधीश 31 अगस्त को शपथ लेंगे : सूत्र

उच्चतम न्यायालय में नौ नए न्यायाधीश 31 अगस्त को शपथ लेंगे : सूत्र

उच्चतम न्यायालय के नौ नए न्यायाधीशों के 31 अगस्त को प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण द्वारा शपथ दिलाए जाने की संभावना है। न्यायालय सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।केंद्र ने नियुक्ति के लिए तीन महिलाओं सहित नौ न्यायाधीशों के नामों को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना सहित नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में पहली महिला सीजेआई बनने की कतार में हैं। सूत्रों ने बताया कि नौ नए न्यायाधीशों में से चार विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश हैं और उन्हें वहां अपना प्रशासनिक और न्यायिक कार्य पूरा करने के लिए कुछ समय चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी उच्च न्यायालयों में शुक्रवार सप्ताह का अंतिम कार्य दिवस होता है और न्यायाधीशों को वहां अपना काम पूरा करने के लिए कम से कम एक कार्य दिवस की आवश्यकता है।उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है और अभी 10 पद रिक्त हैं। अगले हफ्ते नए न्यायाधीशों के शपथ लेने के बाद सर्वोच्च अदालत में एक पद रिक्त रह जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine new judges to take oath in Supreme Court on August 31: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे