अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नौ नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16,753 हुई

By भाषा | Updated: January 7, 2021 15:05 IST2021-01-07T15:05:23+5:302021-01-07T15:05:23+5:30

Nine new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, 16,753 infected | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नौ नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16,753 हुई

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नौ नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16,753 हुई

ईटानगर, सात जनवरी अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,753 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन और ईस्ट सियांग में तीन-तीन मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक-एक मामला तवांग, लेपराडा और चांगलांग जिले से सामने आए हैं।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में असम राइफल्स का भी एक जवान है। दो को छोड़कर बाकी में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।

उन्होने बताया कि अब तक 16,609 लोग ठीक हो चुके हैं और 88 लोगों का उपचार जारी है। संक्रमण से राज्य में 56 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां मृत्यु दर 0.33 फीसदी है और स्वस्थ होने की दर 99.14 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, 16,753 infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे