पंजाब में नौ और कोविड-19 मरीजों की मौत, संक्रमण के 468 नये मामले सामने आए

By भाषा | Published: July 26, 2020 12:01 AM2020-07-26T00:01:47+5:302020-07-26T00:01:47+5:30

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक 16 मरीजों की हालत बहुत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि 86 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है।

Nine more Covid-19 patients died, 468 new cases of infection reported in Punjab | पंजाब में नौ और कोविड-19 मरीजों की मौत, संक्रमण के 468 नये मामले सामने आए

पंजाब में कोरोना के संक्रमण के 468 नये मामले सामने आए (फाइल फोटो)

Highlightsबुलेटिन के अनुसार पंजाब में अब तक कुल 5,21,906 नमूनों को जांच हेतु लिया गया है। पंजाब में 4,096 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।

पंजाब में शनिवार को नौ और कोविड-19 मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 291 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में 468 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 12,684 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक जिन नौ लोगों की मौत हुई है उनमें चार मामले लुधियाना से और एक-एक जालंधर, फिरोजपुर, अमृतसर, बरनाला और रूपनगर से सामने आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक जिन 468 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उनमें से लुधियाना के 155, अमृतसर के 55, पटियाला के 40, संगरूर के 38, मोहाली के 32, जालंधर के 29, बरनाला और बठिंडा के 18-18, गुरदासपुर के 16, फिरोजपुर-फतेहगढ़ साहिब-फरीदकोट-कपूरथला के 10-10, मोगा-पठानकोट-रूपनगर के छह-छह, तरन-तारन के पांच, शहीद भगत सिंह नगर के दो और होशियारपुर-मनसा के एक-एक मामले शामिल हैं।

नये संक्रमितों में अमृतसर के सात, गुरदासपुर के तीन, फतेहगढ़ साहिब-बठिंडा के दो-दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि गत कई दिनों से रोजाना पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 400 से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को क्रमश: 414, 441 और 482 नये मामले सामने आए थे। बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को 201 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 8,297 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पंजाब में 4,096 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं। कुल संक्रमितों के मामले में लुधियाना शीर्ष पर बना हुआ है। यहां पर कुल 2,327 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, जालंधर में 1,937, अमृतसर में 1,491, पटियाला में 1,294, संगरूर में 924, मोहाली में 679, होशियारपुर में 451, गुरदासपुर में 363, पठानकोट में 311, शहीद भगत सिंह नगर में 291, फिरोजपुर में 283, फतेहगढ़ साहिब में 276, मोगा में 265, तरन तारन में 262, बठिंडा में 260, फरीदकोट में 258, फजिल्का में 208, मुक्तसर में 202, रूपनगर में 196, कपूरथला में 194, बरनाला में 116 और मनसा में 96 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक 16 मरीजों की हालत बहुत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि 86 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। बुलेटिन के अनुसार पंजाब में अब तक कुल 5,21,906 नमूनों को जांच हेतु लिया गया है।

Web Title: Nine more Covid-19 patients died, 468 new cases of infection reported in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे