छत का एक हिस्सा गिरने के बाद नौ महीने के बच्चे की मौत

By भाषा | Updated: September 13, 2021 01:08 IST2021-09-13T01:08:25+5:302021-09-13T01:08:25+5:30

Nine-month-old baby dies after a part of the roof collapses | छत का एक हिस्सा गिरने के बाद नौ महीने के बच्चे की मौत

छत का एक हिस्सा गिरने के बाद नौ महीने के बच्चे की मौत

नयी दिल्ली, 12 सितंबर उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में छत का एक हिस्सा गिरने से नौ महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्वरूप नगर थाने के पीसीआर पर कॉल आई कि एक घर की छत गिर गई है और एक महिला और उसका बच्चा उसके नीचे दब गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को मलबे में दबा पाया। अधिकारी ने बताया कि उन्हें बुराड़ी के कपिल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एलएनजेपी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि एलएनजेपी में नक्श को मृत घोषित कर दिया गया जबकि उसकी मां आंचल (20) और सिद्धि (9) का इलाज चल रहा है ।

उन्होंने कहा कि घर के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि रविवार को नांगली पूना गांव निवासी मकान मालिक रणबीर सिंह राणा (56) को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine-month-old baby dies after a part of the roof collapses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे