केरल में दर्दनाक हादसाः सरकारी और प्राइवेट बस की आपस में भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत, 40 घायल; मरनेवालों में ज्यादातर छात्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 6, 2022 10:09 IST2022-10-06T09:35:00+5:302022-10-06T10:09:35+5:30

केरल के मंत्री एम बी राजेश ने कहा, "पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।" डक्कांचेरि थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ।

Nine killed in road accident in Kerala's Palakkad district Fierce collision between government and private bus | केरल में दर्दनाक हादसाः सरकारी और प्राइवेट बस की आपस में भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत, 40 घायल; मरनेवालों में ज्यादातर छात्र

केरल में दर्दनाक हादसाः सरकारी और प्राइवेट बस की आपस में भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत, 40 घायल; मरनेवालों में ज्यादातर छात्र

Highlightsबसेलियोस विद्यानिकेतन स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही पर्यटक बस एर्नाकुलम से ऊटी की ओर जा रही थीजबकि केएसआरटीसी की बस कोयंबटूर जा रही थी। पुलिस के अनुसार हादसे में करीब 40 लोग घायल भी हुए हैं। 

पालक्काडः केरल के पालक्काड जिले के वडक्कांचेरि में एक निजी पर्यटक बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस के बीच टक्कर होने से पांच छात्रों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वडक्कांचेरि थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार हादसे में करीब 40 लोग घायल भी हुए हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक, बसेलियोस विद्यानिकेतन स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही पर्यटक बस एर्नाकुलम से ऊटी की ओर जा रही थी, जबकि केएसआरटीसी की बस कोयंबटूर जा रही थी। मृतकों में केएसआरटीसी बस से पांच छात्र, एक शिक्षक और तीन यात्री शामिल हैं। कुल 38 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केरल के मंत्री एम बी राजेश ने कहा, "पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।" अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। इससे पहले, उत्तराखंड के एक अन्य मामले में पौड़ी गढ़वाल बस दुर्घटना में 32 लोगों की मौत हो गई थी और अठारह घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल त्रासदियों में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Web Title: Nine killed in road accident in Kerala's Palakkad district Fierce collision between government and private bus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे