मेदिनीनगर में नौ जुआरी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 5, 2020 20:27 IST2020-11-05T20:27:14+5:302020-11-05T20:27:14+5:30

Nine gamblers arrested in Medininagar | मेदिनीनगर में नौ जुआरी गिरफ्तार

मेदिनीनगर में नौ जुआरी गिरफ्तार

मेदिनीनगर (झारखंड), पांच नवम्बर मेदिनीनगर शहर में बृहस्पतिवार को विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में छापामारी करके नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनसे सत्रह हजार सात सौ सत्तर रुपये नकद बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यह छापामारी पश्चिम सूदना और बीसफुटा पुल के समीप हुई जहां ताश के पत्तों के साथ जुआ हो रहा था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुआरियों के पास से सत्रह हजार सात सौ सत्तर रुपये नकद के अलावा चार सेट ताश कार्ड, मोमबत्ती, माचिस और कुछ मात्रा में गुटका भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने जिन नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान धीरज, मोहन, अरविंद, अनिल, सौहेल, आशीष, आर्यन, अनुज और शैलेन्द्र के रूप में की गयी है।

Web Title: Nine gamblers arrested in Medininagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे