निकितिन धीर, कृतिका सेंगर जल्द ही बनने वाले हैं माता-पिता

By भाषा | Updated: November 13, 2021 19:26 IST2021-11-13T19:26:38+5:302021-11-13T19:26:38+5:30

Nikitin Dheer, Krutika Sengar to be parents soon | निकितिन धीर, कृतिका सेंगर जल्द ही बनने वाले हैं माता-पिता

निकितिन धीर, कृतिका सेंगर जल्द ही बनने वाले हैं माता-पिता

मुंबई, 13 नवंबर अभिनेता निकितिन धीर और मशहूर टीवी अभिनेत्री कृतिका सेंगर ने एलान किया जल्द ही उनके घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं।

मशहूर अभिनेता पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर (41) ने 36 वर्षीय सेंगर से शादी की है। सेंगर को ‘‘कसौटी जिंदगी की’’ और 2014 में आए धारावाहिक ‘‘पुनर्विवाह’’ में निभायी भूमिकाओं से पहचान मिली।

दंपति ने शनिवार को सोशल मीडिया पर सेंगर के गर्भवती होने की खबर साझा की।

‘‘चेन्नई एक्सप्रेस’’ और ‘‘शेरशाह’’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले धीर ने इंस्टाग्राम पर सेंगर की एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘धीर जूनियर 2022 में आ रहा है।’’

‘‘शेरशाह’’ में उनके साथ काम करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दंपति को बधाई दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर धीर का पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘‘बधाई हो मित्रो’’।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nikitin Dheer, Krutika Sengar to be parents soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे