अहमदाबाद, 14 दिसंबर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अहमदाबाद में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू होने के चलते नव वर्ष के जश्न में 31 दिसंबर की रात कोई पार्टी आयोजित नहीं की जा सकेगी।
पुलिस उपायुक्त (नियंत्रण कक्ष) हर्षद पटेल ने कहा कि महामारी से जुड़े नियम तोड़ने वालों या नशा करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि शहर में पहले से ही रात का कर्फ्यू लागू है इसलिए 31 दिसंबर की रात सभी तरह के जश्न पर रोक होगी। रात नौ बजे के बाद पुलिस को ऐसी गतिवधि की सूचना मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने समेत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि नौ बजे रात के पहले जश्न मनाने वालों को सामाजिक दूरी और मास्क पहनने समेत कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना होगा।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को शाम पांच बजे तक अहमदाबाद में कोविड-19 के 237 नए मामले आए।
संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 23 नवंबर से अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।