लाइव न्यूज़ :

एनआईएबी, हैदराबाद टीकों के परीक्षण के लिए केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला के रूप में अधिसूचित

By भाषा | Updated: August 21, 2021 22:01 IST

Open in App

हैदराबाद में कोविड-19 रोधी टीके की परीक्षण सुविधा के लिए राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएबी) की प्रयोगशाला को केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) के रूप में उन्नत किया गया है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। डीबीटी ने कहा कि केंद्र ने एनआईएबी, हैदराबाद और राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र (एनसीसीएस), पुणे को केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला के रूप में उन्नयन के लिए चिह्नित किया है। डीबीटी ने कहा, ‘‘पीएम-केयर्स कोष की सहायता से हैदराबाद में कोविड-19 टीके के परीक्षण की सुविधा के लिए राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रयोगशाला को केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला के रूप में उन्नत किया गया है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘एनआईएबी, हैदराबाद के प्रयोगशाला को अब कोविड-19 टीकों के परीक्षण और इनके उत्पादन को स्वीकृति देने के लिए केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 17 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी है।’’ एनसीसीएस, पुणे को 28 जून 2021 को केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला के रूप में पहले ही अधिसूचित किया जा चुका है। इन दोनों केंद्रों में प्रति माह टीकों के लगभग 60 बैच का परीक्षण किए जाने की उम्मीद है। डीबीटी ने कहा, ‘‘यह देखते हुए कि ये प्रयोगशालाएं देश के टीका निर्माण केंद्रों के निकट ही स्थित हैं, यहां से टीकों के निर्माण और सुगमता से उनकी आपूर्ति के लिए आवश्यक व्यवस्था करना भी आसान हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगुणवत्ता पर खरी नहीं उतरीं 47 दवाएं, एक दवा तो मिली नकली; स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

भारतकोर्बेवैक्स की करीब 6.5 करोड़ खुराक को सीडीएल कसौली ने किया क्लियर: सूत्र

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक