भाकपा माओवादी मुठभेड़ मामले में एनआईए ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में मारे छापे
By भाषा | Updated: November 18, 2021 20:48 IST2021-11-18T20:48:09+5:302021-11-18T20:48:09+5:30

भाकपा माओवादी मुठभेड़ मामले में एनआईए ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में मारे छापे
हैदराबाद, 18 नवंबर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के सिलसिले में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सात जिलों के 14 स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गये थे और इसमें एक नागरिक की भी जान चली गयी ।
प्रमुख जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद, राचकोंडा, मेडक, प्रकाशम, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और नेल्लोर में छापेमारी की गई।
एनआईए अधिकारी ने कहा कि यह मामला 28 जुलाई, 2019 को भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम के बीच हुई गोलीबारी से संबंधित है, जिसके परिणामस्वरूप छह माओवादी और एक नागरिक की मौत हो गई।
मामला बस्तर में दर्ज किया गया था।
अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने मामले को अपने हाथ में ले लिया था और इसने संजू, लक्ष्मण, मुन्नी, दशरी और 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
एनआईए अधिकारी के अनुसार, तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, माओवादी साहित्य और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। मामले में आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।