मणिपुर के कांग्रेस विधायक के घर एनआईए का छापा, हथियार बरामद
By भाषा | Updated: August 1, 2018 09:03 IST2018-08-01T09:03:34+5:302018-08-01T09:03:34+5:30
Manipur Congress MLA NIA Raids Updates:एजेंसी मणिपुर राइफल्स बटालियन के परिसर में स्थित डीजीपी पूल कोटे (शस्त्रागार) से 56 पिस्तौलें और 58 मैगजीन के गायब होने के आपराधिक मामले की जांच कर रही है। यह हथियार सितंबर 2016 से 2017 के शुरूआती महीने के बीच गायब हुए हैं।

Manipur Congress MLA NIA Raids Updates
नई दिल्ली, 1 अगस्त: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मणिपुर में कांग्रेस विधायक के घर पर छापा मारा है। उनके घर से हथियार और गोलियां बरामद की गई है। इन में पुलिस महानिदेशक के पूल से गायब हुई एक पिस्तौल भी शामिल है। एजेंसी के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि अधिकारियों ने इंफाल पूर्वी जिले के मंत्रिपुखी में सैकुल से विधायक यमथोंग हाओकीप के यहां कल छापा मारा।
एजेंसी मणिपुर राइफल्स बटालियन के परिसर में स्थित डीजीपी पूल कोटे (शस्त्रागार) से 56 पिस्तौलें और 58 मैगजीन के गायब होने के आपराधिक मामले की जांच कर रही है। यह हथियार सितंबर 2016 से 2017 के शुरूआती महीने के बीच गायब हुए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि विधायक के परिसर से 26.40 लाख रुपये नकद, 20 लाख रुपये कीमत के सोने के गहनों के साथ (डीजीपी शास्त्रागार से गायब हुई) 9 एम एम की एक पिस्तौल, अमेरिका में बनी एक पिस्तौल और मैगजीन, अन्य गैरलाइसेंसी पिस्तौल, दो बंदूकें और 45 गोलियां बरामद हुई हैं।
उन्होंने कहा कि अबतक हथियार गायब होने के मामले में नौ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं तथा तीन 9 एमएम की पिस्तौलें मिल चुकी हैं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट