नार्को-आतंकवाद मामले में ट्रक चालक के विरुद्ध एनआईए ने दाखिल किया पूरक आरोपपत्र

By भाषा | Updated: May 24, 2021 20:24 IST2021-05-24T20:24:17+5:302021-05-24T20:24:17+5:30

NIA files supplementary chargesheet against truck driver in narco-terrorism case | नार्को-आतंकवाद मामले में ट्रक चालक के विरुद्ध एनआईए ने दाखिल किया पूरक आरोपपत्र

नार्को-आतंकवाद मामले में ट्रक चालक के विरुद्ध एनआईए ने दाखिल किया पूरक आरोपपत्र

नयी दिल्ली, 24 मई नार्को-आतंकवाद के एक मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने ट्रक चालक इंद्रेश कुमार निषाद के विरुद्ध गुजरात की एक अदालत में सोमवार को पूरक आरोपपत्र दाखिल किया।

एजेंसी की ओर से जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। एनआईए द्वारा दर्ज मामले के अनुसार, समुद्री रास्ते से तस्करी कर पाकिस्तान से भारत लाई गई हेरोइन को पंजाब के अमृतसर ले जाने के लिए निषाद के ट्रक का इस्तेमाल किया गया।

एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में निषाद को गिरफ्तार किया था और इस मामले में उसकी भूमिका की जांच कर रही है।

यह मामला अजीज अब्दुल भागड़ से संबंधित है जिसे गुजरात पुलिस ने 12 अगस्त 2018 को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 14.84 लाख रुपये की लगभग पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।

गुजरात पुलिस के अनुसार भागड़, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह में शामिल था जिसके आका पाकिस्तानी थे।

पुलिस ने बाद में इस मामले के संबंध में सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

एनआईए ने पिछले साल दो जुलाई को मामले की जांच अपने हाथ में ली थी और मादक पदार्थ कानून तथा यूएपीए कानून की विभिन्न धाराओं में आठ आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया था।

अहमदाबाद की एक विशेष अदालत में सोमवार को दाखिल किए गए पूरक आरोपपत्र में एनआईए ने कहा कि निषाद के ट्रक में दो सौ किलोग्राम हेरोइन गुजरात के गांधीधाम से पंजाब के अमृतसर ले जायी गयी और वांछित आरोपी सिमरनजीत सिंह संधू के गुर्गों तक पहुंचायी गयी।

एनआईए के अनुसार यह मादक पदार्थ पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई कुल 500 किलोग्राम हेरोइन का हिस्सा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files supplementary chargesheet against truck driver in narco-terrorism case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे