हिजबुल मुजाहिदीन नार्को-आतंकी मामले में एनआईए ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: January 5, 2021 22:59 IST2021-01-05T22:59:07+5:302021-01-05T22:59:07+5:30

NIA files supplementary charge sheet in Hizbul Mujahideen narco-terrorist case | हिजबुल मुजाहिदीन नार्को-आतंकी मामले में एनआईए ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया

हिजबुल मुजाहिदीन नार्को-आतंकी मामले में एनआईए ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया

जम्मू, पांच जनवरी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पंजाब से हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी के बाद पिछले वर्ष दर्ज किये गये एक मामले में दो कथित नार्को आतंकवादियों के खिलाफ मंगलवार को एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया।

जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि हिजबुल के इस सदस्य के पास से 29 लाख रुपये भी बरामद किये गये थे।

इससे पूर्व हिजबुल नार्को-आतंकी मामले में 10 अक्टूबर को 10 लोगों के खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल किया गया था। इन लोगों में कश्मीर के आतंकवादी समूह का प्रमुख दिवंगत रियाज अहमद नायकू भी शामिल था।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि मोहाली में एनआईए की विशेष अदालत में गुरदासपुर के नार्को आतंकवादी जसवंत सिंह उर्फ ‘जस्सा’ और तरनतारन के गुरसंत सिंह उर्फ ‘गोरा’ के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गई हेरोइन के संग्रह, वितरण और बिक्री में शामिल थे।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गोरा आतंकवादी गिरोह के महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक था और मुख्य आरोपी इकबाल सिंह उर्फ ‘शेरा’ के करीबी सहयोगी के रूप में, हेरोइन को सुरक्षित ले जाने और विभिन्न स्थानों / अज्ञात व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार था।’’

इससे पूर्व जम्मू कश्मीर के पुलवामा के हिलाल अहमद शेरगोज्री, अमृतसर के बिक्रम सिंह, गगनदीप सिंह, रणजीत सिंह और मनिंदर सिंह और गुरदासपुर के रणजीत सिंह तथा जसवंत सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर के इकबाल सिंह और जम्मू कश्मीर के अनंतनागर के जफर हुसैन भट को छोड़कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इकबाल सिंह फरार है जबकि भट पाकिस्तान में छिपा हुआ है।

प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा शेरगोज्री की गिरफ्तारी और उसके पास से 29 लाख रुपये की बरामदगी होने के बाद पिछले साल 25 अप्रैल को अमृतसर में सदर पुलिस थाने में एक मामल दर्ज किया गया था।

एनआईए ने पिछले साल आठ मई को मामले की जांच अपने हाथों में ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files supplementary charge sheet in Hizbul Mujahideen narco-terrorist case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे