जम्मू, 23 दिसंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जून में भटिंडी में देशी बम बरामद होने के मामले में यहां विशेष अदालत में तीन व्यक्तियों के विरूद्ध आरोपपत्र दाखिल किया है।
एनआईए के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि भादंसं , अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम एवं विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत दाखिल किये गये आरोपपत्र में रामबन के नदीम उल हक, तालिब उर रहमान और शोपियां के नदीम अयूब राठेर को नामजद किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह मामला जून में भटिंडी में मदरसा मरकज उल हरूफ के समीप नदीम उल हक से जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा देशी बरामद किये जाने से जुड़ा है।
प्रारंभ में जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज किया था लेकिन जुलाई में एनआईए ने इसकी जांच अपने हाथ में ले ली।
एनआईए अधिकारी ने बताया कि तीनों ही आरोपी व्हाट्सअप पर पाकिस्तान स्थित दि रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से निर्देश ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जांच में एक व्यापक साजिश का पता चला है जिसके तहत भारत सरकार के विरूद्ध युद्ध छेड़ने के वास्ते सुरक्षाकर्मियों एवं सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाया जाना तथा इसके लिए पूरी घाटी में बड़ी संख्या में कट्टरपंथ के रास्ते पर धकेले जा चुके युवकों की भर्ती करने और उन्हें सक्रिय करने की योजना थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।