एनआईए ने हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्य पर लगाया आईएस की विचारधारा को बढ़ाने का आरोप
By भाषा | Updated: October 6, 2021 20:54 IST2021-10-06T20:54:58+5:302021-10-06T20:54:58+5:30

एनआईए ने हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्य पर लगाया आईएस की विचारधारा को बढ़ाने का आरोप
चेन्नई, छह अक्टूबर एनआईए ने बुधवार को यहां की एक विशेष अदालत में प्रतिबंधित इस्लामी समूह हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के एक सदस्य के खिलाफ अपने फेसबुक अकाउंट पर कथित तौर पर भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन की विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए आरोपपत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रतिष्ठित जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु के मदुरै के रहने वाले अब्दुल्ला उर्फ श्रवण कुमार (31) को भारतीय दंड संहिता और अवैध गतिविधियां (निवारण) कानून (यूएपीए) की धाराओं के तहत आरोपित किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि उसे कथित तौर पर भड़काऊ फेसबुक पोस्ट अपलोड करने और आईएसआईएस की विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए आरोपित किया गया है।
मामला अप्रैल में मदुरै शहर में दर्ज किया गया था।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी ने बताया कि अब्दुल्ला ‘‘खलीफा’’ का शासन स्थापित करने के लिए लोगों को भड़काने की खातिर फेसबुक पोस्ट अपलोड करता था, जिससे देश की सुरक्षा एवं संप्रभुता को खतरा था। वह तमिलनाडु में ‘‘जिहाद’’ के माध्यम से इस्लामी स्टेट स्थापित करने के लिए सेना बनाने की खातिर दूसरे देशों से सहयोग मांग रहा था।
अधिकारी ने कहा कि अब्दुल्ला एचयूटी का अति कट्टर सदस्य है और यह संगठन कई देशों में प्रतिबंधित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।