एनजीटी ने हरियाणा के डबवाली में ठोस कचरे के निस्तारण पर अनुपालन रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: April 19, 2021 17:14 IST2021-04-19T17:14:00+5:302021-04-19T17:14:00+5:30

NGT seeks compliance report on disposal of solid waste in Dabwali, Haryana | एनजीटी ने हरियाणा के डबवाली में ठोस कचरे के निस्तारण पर अनुपालन रिपोर्ट मांगी

एनजीटी ने हरियाणा के डबवाली में ठोस कचरे के निस्तारण पर अनुपालन रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक समिति को हरियाणा में सिरसा जिले के डबवाली में ठोस कचरे के निस्तारण पर अनुपालन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने समिति को छह अगस्त से पहले ई-मेल के माध्यम से रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया।

पीठ ने कहा, ‘‘देखा गया है कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम, 2016 को बार-बार तोड़ा जा रहा है। कचरे के प्रसंस्करण और जैव-खनन के मामले में अनुपालन नहीं हो रहा है।’’

अधिकरण ने हरियाणा निवासी विनोद कुमार बंसल की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। बंसल ने सिरसा जिले में अवैज्ञानिक तरीके से ठोस कचरे के निस्तारण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NGT seeks compliance report on disposal of solid waste in Dabwali, Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे