महिला के बालों में थूकने के आरोप पर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ केस दर्ज, पीड़िता ने की थी शिकायत; कार्रवाई की मांग

By आजाद खान | Published: January 7, 2022 02:45 PM2022-01-07T14:45:25+5:302022-01-07T14:51:49+5:30

पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने जावेद हबीब पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

news uttar pradesh police booked hair stylist Jawed Habib allegedly spitting woman hair viral video after victim complaint | महिला के बालों में थूकने के आरोप पर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ केस दर्ज, पीड़िता ने की थी शिकायत; कार्रवाई की मांग

महिला के बालों में थूकने के आरोप पर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ केस दर्ज, पीड़िता ने की थी शिकायत; कार्रवाई की मांग

Highlightsउत्तर प्रदेश पुलिस ने मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जावेद हबीब पर एक महिला के बालों में थूकने का आरोप है। इस मामले में पीड़ित महिला ने ही शिकायत की है।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक महिला के बाल बनाते हुए उस पर थूकने को लेकर मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने यह भी कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जरुरत पड़ने पर अहेम कदम भी उठाए जाएंगे। बता दें कि तीन जनवरी को मुजफ्फरनगर के एक कार्यशाला में हुई इस घटना का वीडियो गुरुवार से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हबीब को वहां आए लोगों से यह कहते हुए सुना गया, ‘‘अगर पानी की कमी है तो थूक का इस्तेमाल करो।’’ 

पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही

मामले में बोलते हुए मुजफ्फरनगर सिटी के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस पर पुलिस ने बताया कि बड़ौत शहर की निवासी पूजा गुप्ता की शिकायत पर यहां मंसूरपुर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार, कार्यशाला के दौरान हबीब ने पूजा गुप्ता के बालों पर थूका था। पुलिस ने यह भी कहा कि इस घटना की जांच हो रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। 

हिंदू कार्यकर्ताओं ने हबीब के खिलाफ किया प्रदर्शन 

इस पर पुलिस ने आगे बताया कि हबीब पर भारतीय दंड संहिता की धारा 355 और महामारी रोग कानून, 1897 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, हबीब के हिंदू कार्यकर्ताओं के भी विरोध  करने की बात सामने आई है। इन लोगों ने विरोध करते हुए हबीब पर कार्रवाई की भी मांग की है। बता दें कि पीड़ित महिला ने इस घटना के बाद एक बयान भी दी थी जिसमें वह सड़क पर बाल बनवाने की बात कह रही है लेकिन वह फिर से जावेद हबीब के पास नहीं जाएगी। 

Web Title: news uttar pradesh police booked hair stylist Jawed Habib allegedly spitting woman hair viral video after victim complaint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे