Jammu-Kashmir: बडगाम में तीन आतंकी हुए ढेर, साल के पहले हफ्ते में मारे गए 11 उग्रवादी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 7, 2022 10:21 AM2022-01-07T10:21:51+5:302022-01-07T10:46:52+5:30

सुरक्षा बलों के मुताबिक, यह आतंकी बडगाम के जालूवा इलाके में छिपे हुए थे। इसकी खबर मिलते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात हो गए थे।

news jammu and kashmir 3 terrorists killed in Budgam 11 were shot in the first 7 days of the year | Jammu-Kashmir: बडगाम में तीन आतंकी हुए ढेर, साल के पहले हफ्ते में मारे गए 11 उग्रवादी

Jammu-Kashmir: बडगाम में तीन आतंकी हुए ढेर, साल के पहले हफ्ते में मारे गए 11 उग्रवादी

Highlightsसाल के शुरुआत में ही सुरक्षा बलों ने अब तक 7 आतंकियों को मार गिराया है।आईजीपी ने भी आतंकियों को मरने की पुष्टी की है।इस साल अब तक 5 मुठभेड़ हो चुके हैं।

जम्मू: सुरक्षाबलों ने इस साल के पहले 7 दिनों में ही 11 आतंकियों को ठोक डाला है। आज भी तीन आतंकियों को मार डाला गया। आज की मुठभेड़ की खास बात यह थी कि इसे छोटा करने की खातिर सुरक्षाबलों ने मोर्टार और आईईडी से उन घरों को ही उड़ा दिया जहां आतंकी घुसे हुए थे। पिछले सात दिनों में 4 पाकिस्तानी आतंकी भी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने जालूवा (बडगाम) में छिपे तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि उन्हें ढेर करने से पहले सुरक्षाबलों ने रात से लेकर सुबह तक उन्हें कई बार आत्मसमर्पण करने का मौका दिया। इसके लिए गांव के बुजुर्गों व मौलवियों की मदद भी ली गई परंतु जब उन्होंने हथियार डालने से इंकार कर दिया था तो सुरक्षाबलों ने अभियान को लंबा न खिंचते हुए भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए एक के बाद एक तीनों को मार गिराया।

आतंकियों को मरने की पुष्टी आईजीपी ने की

मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित बताए जाते हैं परंतु पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर आतंकियों की पहचान व संगठन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इनमें एक आतंकी श्रीनगर का रहने वाला वसीम भी शामिल था। मारे गए आतंकवादियों में से सिर्फ एक की ही पहचान हो पाई है। सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों के शवों व मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है। आसपास के इलाके में सर्च आप्रेशन चलाने के बाद जब सुरक्षाबलों ने इस बात की पुष्टि कर ली कि वहां अब ओर कोई आतंकी मौजूद नहीं है तो उन्होंने अभियान को समाप्त करने की घोषणा की और शवों को लेकर वहां से चले गए।

इस नए साल पर अब तक 5 मुठभेड़ 

कश्मीर में इस साल की यह पांचवीं मुठभेड़ थी। कुल 11 आतंकी पिछले सात दिनों में मारे गए हैं। इनमें 4 पाकिस्तानी भी थे। सूत्रों के अनुसार, दरअसल पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद आतंकियों ने मैदानों का रूख किया तो सुरक्षाबलों को उन्हें ढेर करने का अवसर मिल गया।

Web Title: news jammu and kashmir 3 terrorists killed in Budgam 11 were shot in the first 7 days of the year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे