राजौरी में कूड़े के ढेर में नवजात का शव मिला
By भाषा | Updated: November 1, 2021 20:03 IST2021-11-01T20:03:10+5:302021-11-01T20:03:10+5:30

राजौरी में कूड़े के ढेर में नवजात का शव मिला
जम्मू, एक नवंबर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के पास सोमवार को कूड़े के ढेर में एक नवजात का शव मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कुछ राहगीरों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
जीएमसी के प्राचार्य बृज मोहन गुप्ता ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि पिछले कुछ दिनों में क्या किसी महिला ने अस्पताल में मृत बच्चे को जन्म दिया है। उन्होंने कहा, "मैंने संबंधित डॉक्टरों से तथ्यों का पता लगाया है और पता चला है कि रविवार को अस्पताल में आपरेशन से तीन बच्चों का जन्म हुआ और वे सभी ठीक हैं।"
उन्होंने कहा, "हम पिछले दो दिनों के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं।" गुप्ता ने कहा कि मृत शिशु की आयु का पता लगाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि राजौरी के उपायुक्त ने भी जांच के लिए एक तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम अस्पताल भेजी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।