New Year 2025: पब और पार्टी में जा रहे हैं तो पढ़ लें गाइडलाइन?, कनॉट प्लेस में 10 स्थानों पर वाहनों के साथ प्रवेश पर रोक, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन रात 9 बजे के बाद बंद, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2024 12:50 IST2024-12-31T12:49:04+5:302024-12-31T12:50:35+5:30

New Year 2025: दिल्ली में यातायात कर्मी भारी संख्या में तैनात रहेंगे और वह मुख्य रूप से कनॉट प्लेस, हौज खास तथा इंडिया गेट जैसे लोकप्रिय स्थलों पर नजर रखेंगे।

New Year 2025 going pub party then read Delhi Police guidelines Entry with vehicles ban 10 places in Connaught Place Rajiv Chowk metro station closed after 9 pm | New Year 2025: पब और पार्टी में जा रहे हैं तो पढ़ लें गाइडलाइन?, कनॉट प्लेस में 10 स्थानों पर वाहनों के साथ प्रवेश पर रोक, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन रात 9 बजे के बाद बंद, जानें

file photo

Highlightsप्रमुख स्थानों पर ‘एल्कोमीटर’ से लैस 50 टीम तैनात की जाएंगी। कनॉट प्लेस के आसपास रात आठ बजे के बाद यातायात प्रतिबंधित रहेगा। रात आठ बजे के बाद पुलिस ने वहां प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए ‘स्टिकर’ वितरित किए हैं।

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से, कनॉट प्लेस समेत राष्ट्रीय राजधानी में सभी जगह यातायात के व्यापक प्रबंध किए हैं और साथ ही कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। नववर्ष के स्वागत के लिए जश्न मनाने के मकसद से लोगों के बड़ी संख्या में एकत्र होने के मद्देनजर दिल्ली में करीब 20 हजार पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में कार्रवाई के मकसद से प्रमुख स्थानों पर ‘एल्कोमीटर’ से लैस 50 टीम तैनात की जाएंगी। पुलिस के अनुसार, दिल्ली में यातायात कर्मी भारी संख्या में तैनात रहेंगे और वह मुख्य रूप से कनॉट प्लेस, हौज खास तथा इंडिया गेट जैसे लोकप्रिय स्थलों पर नजर रखेंगे।

अधिकारी ने बताया कि कनॉट प्लेस के आसपास रात आठ बजे के बाद यातायात प्रतिबंधित रहेगा और रात आठ बजे के बाद पुलिस ने वहां प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए ‘स्टिकर’ वितरित किए हैं। कनॉट प्लेस में 10 स्थानों पर वाहनों के साथ प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा इंडिया गेट के आस-पास 14 स्थानों पर कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा जो हुड़दंगियों पर नजर रखेंगे।

पुलिस ने बताया कि गुंडागर्दी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के मकसद से यातायात पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों सहित करीब 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) देवेश कुमार महला ने कहा कि दो जोन में बांटी गई व्यवस्था की पूरी निगरानी डीसीपी नयी दिल्ली द्वारा की जाएगी।

डीसीपी ने कहा, ‘‘जोन-ए की निगरानी संसद मार्ग और कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-1 द्वारा की जाएगी और जोन-बी की निगरानी चाणक्य पुरी, बाराखंभा रोड तथा तुगलक रोड जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-2 द्वारा की जाएगी। वहां चार एसीपी, 23 निरीक्षक, 648 पुलिस कर्मचारी, 100 होमगार्ड, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां तैनात की जाएंगी।’’

पुलिस ने बताया कि दो एंबुलेंस वैन, दमकल की दो गाड़ियां, दो जेल वैन, बम निरोधक दस्ते की दो टीम, 28 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, एसडब्ल्यूएटी की दो टीम, पराक्रम वाहनों की तीन टीम, 33 एमपीवी, 30 मोटरसाइकिल गश्ती दल, 43 पैदल गश्ती दल, 29 सीमा चौकियां, पार्किंग स्थलों पर 30 वाहन जांच दल, सादे कपड़ों में सात निगरानी दल और पांच गिरफ्तारी दल तैनात किए जाएंगे।

पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर को शाम सात बजे से कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली बसों का मार्ग बदल दिया जाएगा और रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार बंद कर दिए जाएंगे। महला ने बताया कि विभिन्न क्लबों, होटलों, रेस्तरां, पब, मॉल, और पार्कों में बड़ी भीड़ इकट्ठा होने की उम्मीद है।

इसके साथ ही कनॉट प्लेस/कनॉट सर्कस, खान मार्केट और पांच सितारा होटलों द ललित, इंपीरियल, पार्क, रॉयल प्लाजा, शांगरी-ला, ली मेरिडियन, ताज महल, ताज विवांता, मेट्रोपॉलिटन, क्लैरिजिज, अशोका, सम्राट, आईटीसी मौर्य और ताज पैलेस, इंडिया गेट, 'सी' हेक्सागन और कर्त्तव्य पथ, मंदिरों और गुरुद्वारों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए यातायात जांच केंद्र तथा ‘बैरिकेड्स’ के साथ 27 निर्दिष्ट जांच केंद्र स्थापित किए गए हैं। डीसीपी (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बताया कि प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है तथा विकास मार्ग, एनएच-24 और पुश्ता रोड सहित सात संवेदनशील मार्गों और सड़कों पर गश्त बढ़ा दी गई है। नोएडा में नववर्ष के जश्न की तैयारियों के लिए तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न सेक्टर और सोसाइटी में पार्टी आयोजित होंगी। नोएडा की 22 सोसाइटी समेत कुल 54 जगह के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किया गया है। बिना अनुमति या फिर अस्थाई लाइसेंस के बगैर पार्टी में शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों की निकासी नहीं

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को कहा कि जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को नये साल की पूर्व संध्या पर रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी।

डीएमआरसी के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की सलाह के अनुसार, मंगलवार को नये साल की पूर्व संध्या पर सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ का प्रबंधन करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को राजीव चौक स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इन उपायों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए, रात 8 बजे के बाद से राजीव चौक स्टेशन के लिए डीएमआरसी के मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से क्यूआर टिकट जारी नहीं किए जाएंगे।

दयाल ने कहा कि बाकी नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी नुसार बनाएं और प्राधिकारियों के साथ सहयोग करें।

Web Title: New Year 2025 going pub party then read Delhi Police guidelines Entry with vehicles ban 10 places in Connaught Place Rajiv Chowk metro station closed after 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे