मुंबई के कमला मिल कंपाउंड हादसा का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे हादसे के वक्त लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। वहीं कुछ लोग बिल्डिंग से बाहर आ रहे लोगों की वहां से निकलने में मदद करते दिख रहे हैं।
बीती रात लोअर परेल इलाके के कमला मिल्स कंपाउंड के मोजो बिस्ट्रो लाउंज में आग लगी थी। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हुई है वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल थे. मरने वालों में 12 महिलाएं और तीन पुरुष हैं। वहीं घायलों का ट्रीटमेंट किंग एडवर्ड मेमोरियल और केईएम अस्पताल में चल रहा है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। मुंबई पुलिस ने रेस्ट्रोरेंट के मालिक और उसके पार्टनर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।