नए सामाजिक न्याय मंत्री ने पूर्ववर्ती थावरचंद गहलोत से मुलाकात की, मंत्रालय के मामलों पर चर्चा की

By भाषा | Published: July 9, 2021 07:58 PM2021-07-09T19:58:11+5:302021-07-09T19:58:11+5:30

New Social Justice Minister meets erstwhile Thaawarchand Gehlot, discusses ministry matters | नए सामाजिक न्याय मंत्री ने पूर्ववर्ती थावरचंद गहलोत से मुलाकात की, मंत्रालय के मामलों पर चर्चा की

नए सामाजिक न्याय मंत्री ने पूर्ववर्ती थावरचंद गहलोत से मुलाकात की, मंत्रालय के मामलों पर चर्चा की

नयी दिल्ली, नौ जुलाई नवनियुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने अपने पूर्ववर्ती थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और मंत्रालय से जुड़े मामलों को लेकर उनके सुझाव लिए।

गहलोत को कर्नाटक का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इससे पहले, वह केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थे। कुमार ने गहलोत से उनके आवास पर मुलाकात की और मंत्रालय से संबंधित मामलों पर चर्चा की।

कुमार ने हिंदी में ट्वीट किया, "आज कर्नाटक के नवनियुक्त राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत जी से उनके आवास पर जाकर शुभकामनाएँ प्रदान कीं व पूर्व मंत्री के रूप में उनके अनुभव का लाभ लिया तथा उनके सुझावों को आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नए मंत्री अपने पूर्ववर्तियों से मिल सकते हैं और उनके अनुभव से सीख सकते हैं। कुमार ने राज्य मंत्री रामदास आठवले, प्रतिमा भौमिक और ए नारायणस्वामी के साथ मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं पर बैठकें कीं।

कुमार, भौमिक और नारायणस्वामी ने बृहस्पतिवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का कार्यभार संभाला। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद् में बड़े बदलाव के तहत बुधवार को 12 मंत्रियों को हटा दिया गया और 36 नए सदस्यों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई। राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में 15 कैबिनेट मंत्रियों और 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New Social Justice Minister meets erstwhile Thaawarchand Gehlot, discusses ministry matters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे