बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नया खंड 'ऑन स्क्रीन' शामिल किया गया

By भाषा | Updated: August 25, 2021 17:45 IST2021-08-25T17:45:00+5:302021-08-25T17:45:00+5:30

New section 'On Screen' added to Busan International Film Festival | बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नया खंड 'ऑन स्क्रीन' शामिल किया गया

बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नया खंड 'ऑन स्क्रीन' शामिल किया गया

बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) ने एक नया खंड 'ऑन स्क्रीन' पेश किया है, जिसमें बहुप्रतीक्षित ड्रामा सीरीज का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसे बाद में ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एशिया के प्रमुख फिल्म महोत्सव के आगामी 26वें संस्करण का आयोजन छह अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक दक्षिण कोरिया के बुसान में होगा। बीआईएफएफ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, येओन सांग-हो की "हेलबाउंड", किम जिन-मिन की "माई नेम", और "फॉरबिडन", जिसे अनुचा बून्यावताना (थाईलैंड) और जोश किम (यूएस) द्वारा सह-निर्देशित किया गया था, ये तीन ड्रामा सीरीज हैं जिन्हें प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह एक स्वाभाविक कदम है क्योंकि दक्षिण कोरिया अपनी स्थानीय स्ट्रीमिंग सामग्री के लिए सबसे अधिक मांग वाले देशों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है। पीरियड जॉम्बी हॉरर सीरीज "किंगडम", सीमा पार की प्रेम कहानी "क्रैश लैंडिंग ऑन यू" जैसे कई लोकप्रिय नेटफ्लिक्स शो इसमें शामिल हैं। आयोजकों ने एक बयान में कहा, "चूंकि बीआईएफएफ न केवल पारंपरिक तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों को प्रदर्शित करेगा, बल्कि अब एक नया खंड ‘ऑन स्क्रीन’ को जोड़ ओटीटी (ओवर-द-टॉप) की सीरीज को भी प्रदर्शित करेगा। वह दर्शकों के लिए अधिक विविध और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री को प्रस्तुत करने में सक्षम है, जिनके दर्शकों की रेंज का विस्तार हो रहा है। ऑन स्क्रीन श्रेणी सिनेमा के एक नए क्षेत्र में एक तीव्र और प्रमुख प्रवेश द्वार होगा।" ऑन स्क्रीन सेक्शन की योजना विश्व प्रीमियर या एशिया प्रीमियर के रूप में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुप्रतीक्षित ड्रामा सीरीज को प्रदर्शित करने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New section 'On Screen' added to Busan International Film Festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे