'6 महीने में नई और सुधरी हुई TMC अस्तित्व में आएगी', कोलकाता में लगे अभिषेक बनर्जी की फोटो वाले पोस्टर, बड़े नेताओं ने साधी चुप्पी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 17, 2022 07:54 AM2022-08-17T07:54:59+5:302022-08-17T09:25:33+5:30

अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों के साथ नए पोस्टर के लगाए जाने पर टीएमसी के बड़े नेताओं द्वारा अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं इसे लेकर टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा है कि इन पोस्टरों में कुछ भी गलत नहीं है।

New reformed TMC will come into existence 6 months Posters with party leaderAbhishek Banerjee photo Kolkata big leaders silent | '6 महीने में नई और सुधरी हुई TMC अस्तित्व में आएगी', कोलकाता में लगे अभिषेक बनर्जी की फोटो वाले पोस्टर, बड़े नेताओं ने साधी चुप्पी

'6 महीने में नई और सुधरी हुई TMC अस्तित्व में आएगी', कोलकाता में लगे अभिषेक बनर्जी की फोटो वाले पोस्टर, बड़े नेताओं ने साधी चुप्पी

Highlightsकोलकाता के सड़कों पर टीएमसी ने अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों के साथ नए पोस्टर लगाए गए है। इस पोस्टर में कहा गया है कि 6 महीने में सुधरी हुई टीएमसी देखने को मिलेगी। सीएम ममता के इलाके में इन पोस्टर को लगाए गए है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के कईं इलाकों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इस लगे हुए पोस्टर में दावा किया गया है कि ''छह महीने में नई और सुधरी हुई तृणमूल कांग्रेस अस्तित्व में आएगी।'' इस मुद्दे पर बड़े नेताओं के तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

हालांकि इससे पहले इससे पहले टीएमसी ने ‘खेला होबे दिवस’ का आयोजन किया था। इस आयोजन में राज्य भर में फुटबॉल मैच आयोजित कराए गए थे। 

इन पोस्टर को सीएम ममता के गढ़ में लगाया गया है

यह पोस्टर ज्यादातर दक्षिण कोलकाता के हाजरा और कालीघाट इलाके में लगाए गए थे। ज्ञात हो दोनों इलाके भवानीपुर में स्थित टीएमसी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री के आवास के निकट हैं। 

हालांकि, किसी भी पोस्टर में ममता बनर्जी की तस्वीरें नहीं थीं। पार्टी के अधिकांश नेता इस घटनाक्रम पर चुप्पी साध रहे। वहीं, अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि पोस्टर में कुछ भी गलत नहीं है। 

‘खेला होबे दिवस’ का हुआ था आयोजन

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को ‘खेला होबे दिवस’ आयोजित की थी, जिसमें पार्टी के नेता राज्यभर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए फुटबॉल मैच आयोजित किए थे। इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वह इस आयोजन में युवाओं की बड़ी भागीदारी की उम्मीद कर रही हैं। 

गौरतलब है कि पिछले वर्ष राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान ‘खेला होबे’ एक तरह का युद्ध घोष बन गया था। चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को हरा दिया था और लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज हुई। बनर्जी ने पिछले वर्ष घोषणा की थी कि 16 अगस्त ‘खेला होबे दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा। ऐसे में इसका आयोजन किया गया है। 

सीएम ममता ने किया था ट्वीट

इसे लेकर सीएम बनर्जी ने मंगलवार को ट्वीट भी किया था, उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘‘ मैं खेला होबे दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं। पिछले वर्ष आयोजन के बेहद सफल रहने के बाद आज मैं इसमें बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी की उम्मीद करती हूं...।’’ 

टीएमसी नेता तापस रॉय ने कहा था

कोलकाता में 1980 में ईडन गार्डन में फुटबॉल मैच के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए 16 लोगों को श्रद्धांजलि देने और खेलों को बढ़ावा देने के वास्ते फुटबॉल मैच आयोजित किए गए थे। इस पर बोलते हुए पार्टी के नेता तापस रॉय ने कहा,‘‘ पार्टी के सभी नेताओं को राज्य के सभी ब्लाक में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।’’ 
 

Web Title: New reformed TMC will come into existence 6 months Posters with party leaderAbhishek Banerjee photo Kolkata big leaders silent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे