मध्य प्रदेशः कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंथन हुआ तेज, इस नेता का नाम चल रहा सबसे आगे

By राजेंद्र पाराशर | Published: January 14, 2019 05:30 AM2019-01-14T05:30:15+5:302019-01-14T05:30:15+5:30

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कवायद चल रही थी. शनिवार के बाद से इस पद के लिए दावेदारों की सक्रियता दिखाई दी. शनिवार को दिल्ली पहुंचे नेताओं ने पद के लिए अपने स्तर से प्रयास तेज कर दिए. 

new madhya pradesh president may be ajay singh | मध्य प्रदेशः कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंथन हुआ तेज, इस नेता का नाम चल रहा सबसे आगे

मध्य प्रदेशः कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंथन हुआ तेज, इस नेता का नाम चल रहा सबसे आगे

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए दो दिनों से दिल्ली में कवायद तेज है. लोकसभा चुनाव के पहले प्रदेश अध्यक्ष के बदले जाने की संभावना है. अजय सिंह का नाम तेजी से इस पद के लिए उभरा है, वहीं सिंधिया समर्थक रामनिवास रावत भी इस पद के लिए दौड़ में है. जल्द ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नाम की घोषणा की जाने की संभावना है.

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कवायद चल रही थी. शनिवार के बाद से इस पद के लिए दावेदारों की सक्रियता दिखाई दी. शनिवार को दिल्ली पहुंचे नेताओं ने पद के लिए अपने स्तर से प्रयास तेज कर दिए. 

पूर्व में माना जा रहा था कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ही रहेंगे, मगर अब समीकरण बदले हैं और इस पद के लिए दो दावेदार सामने आए हैं. दिग्विजय और कमलनाथ चाहते हैं कि अजय सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जाए, जबकि ज्योरादित्य सिंधिया इस पद के लिए अपने समर्थक विधायक रामनिवास रावत का नाम आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि दोनों ही दावेदार वर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष है और दोनों ही विधानसभा चुनाव हारे भी है.

दिल्ली में सक्रिय नेताओं के प्रयासों से अब तक इस पद के लिए अजय सिंह का नाम करीब-करीब तय माना जा रहा है. दिग्विजय सिंह ने अजय सिंह के नाम पर कमलनाथ को भी सहमत कर लिया है, जबकि सिंधिया ने अपनी ओर से अजय सिंह के नाम पर कोई बात नहीं कही है. वे चाहते हैं कि रामनिवास रावत को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए.

सोशल मीडिया पर मिलने लगी बधाई

अजय सिंह को कांग्रेस के दो मंत्रियों और पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर बधाई भी दे दी. मगर बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को हटा भी दिया. अजय सिंह रविवार को दिल्ली से वापस भोपाल लौट आए, मगर वे इस कुछ कह नहीं रहे हैं, मीडिया से इस मुद्दे पर दूरी बनाए रखे हुए हैं. बताया जा रहा है कि वे घोषणा न होने तक कुछ नहीं कहना चाहते हैं. उन्हीं के कहने पर सोशल मीडिया पर जिन लोगों ने अजय सिंह को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी थी, उन्होंने अपने पोस्ट को डिलीट किया है.

Web Title: new madhya pradesh president may be ajay singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे