नयी आबकारी नीति: दिल्ली सरकार ने होटल, बार, रेस्तरां से शराब परोसने के लिए आवेदन मांगे
By भाषा | Updated: October 6, 2021 21:41 IST2021-10-06T21:41:30+5:302021-10-06T21:41:30+5:30

नयी आबकारी नीति: दिल्ली सरकार ने होटल, बार, रेस्तरां से शराब परोसने के लिए आवेदन मांगे
नयी दिल्ली, छह अक्टूबर दिल्ली सरकार ने अपनी नयी आबकारी नीति पर अमल करते हुए होटल, क्लब, बार और रेस्तरां आदि से अपने परिसरों में शराब परोसने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
दिल्ली सरकार पहले ही राष्ट्रीय राजधानी के 32 क्षेत्रों में शराब की खुदरा बिक्री के लिए 850 दुकानों को नए लाइसेंस आवंटित कर चुकी है।
दिल्ली सरकार ने नयी आबकारी नीति के तहत विभिन्न श्रेणियों में लाइसेंस देने का फैसला किया है। आबकारी विभाग द्वारा सोमवार को जारी एक आदेश के अनुसार नयी नीति 17 नवंबर से लागू होगी और इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में लाइसेंस वर्ष 2021-22 के लिए ‘ऑन-साइट’ खपत (भारतीय और विदेशी शराब) की खातिर लाइसेंस प्राप्त परिसर में सेवा मुहैया करायी जा सकेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।