मानहानि केसः कुमार विश्वास ने हाईकोर्ट में कहा- जो केजरीवाल ने कहा, वही मैंने दोहराया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 3, 2018 21:50 IST2018-05-03T21:50:02+5:302018-05-03T21:50:02+5:30

कुमार विश्वास ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में अहम बयान दिया है।

new delhi city ncr i repeated arvind kejriwals word in arun jaitley defamation case | मानहानि केसः कुमार विश्वास ने हाईकोर्ट में कहा- जो केजरीवाल ने कहा, वही मैंने दोहराया

मानहानि केसः कुमार विश्वास ने हाईकोर्ट में कहा- जो केजरीवाल ने कहा, वही मैंने दोहराया

नई दिल्ली, 3 मई:  आम आदमी पार्टी और कुमार विश्वास के बीच की दूरियां काफी दिनों से देखने को मिल रही हैं। ऐसे में कुमार विश्वास ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में अहम बयान दिया है।

दिल्ली की जनता को फ्री WI-FI देने की AAP की योजना अब भी अधर में, PWD ने बताई बताई ये वजह 

आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा है किडीडीसीए मामले में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ उनका बयान अरविंद केजरीवाल से मिली सूचना पर आधारित था। उनके इस बयान से एक बार फिर से केजरीवाले के बीच का उनका मतभेद साफ दिखा। 

कोर्ट में उन्होंने कहा कि वह जेटली से माफी मांगने या कोई भी बयान देने से पहले यह जानना चाहते हैं कि इस प्रकरण में माफी मांगने से पहले क्या अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोला था। इतना ही नहीं विश्वास ने कहा है कि जेटली केजरीवाल के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उन्होंने बात कही थी। 

जेटली की तरफ से वकील मानिक डोगरा ने कुमार विश्वास के रुख को अस्वीकार करते हुए कहा कि विश्वास ने पूर्व में लगाए गए आरोपों के दौरान दावा किया था कि उन्होंने भी दस्तावेजों को देखा है।

 कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: AAP ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 12 मई होंगे मतदान

इतना ही नहीं जब कुमार विश्वास से जब अरुण जेटली की छवि को हुए नुकसान के लिए वह पछतावा कर चुके हैं, लेकिन वह याचिका को बंद करने के लिए क्या बयान दे सकते हैं इस पर विचार करने के लिए उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए। विश्वास के अनुरोध का संज्ञान लेते हुए अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 28 मई की तारीख तय की।

Web Title: new delhi city ncr i repeated arvind kejriwals word in arun jaitley defamation case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे