कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: AAP ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 12 मई होंगे मतदान

By भाषा | Published: April 17, 2018 10:04 PM2018-04-17T22:04:30+5:302018-04-17T22:04:30+5:30

सूची जारी करते हुए पार्टी के सह संयोजक और राज्य के राजनीतिक मामलों के प्रभारी शिवकुमार चेंगलराया ने प्रत्याशियों के बारे में बताया और कहा कि लोग कर्नाटक में बेसब्री से वैकल्पिक राजनीति और पारंपरिक राजनीति में बदलाव की तलाश कर रहे हैं। 

Karnataka Assembly Elections 2018: AAP releases second list of candidates, polling on 12th May | कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: AAP ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 12 मई होंगे मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: AAP ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 12 मई होंगे मतदान

बेंगूलरू, 17 अप्रैल: आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 10 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। सूची जारी करते हुए पार्टी के सह संयोजक और राज्य के राजनीतिक मामलों के प्रभारी शिवकुमार चेंगलराया ने प्रत्याशियों के बारे में बताया और कहा कि लोग कर्नाटक में बेसब्री से वैकल्पिक राजनीति और पारंपरिक राजनीति में बदलाव की तलाश कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा , 'हमारी दिल्ली सरकार के पिछले तीन सालों में विशेषकर शिक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में किये गये काम से हमारा आत्मविश्वास मजबूत हुआ है। इसने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी विकास के लिए दुनिया भर में सराहना पायी है।' चेंगलराया ने कहा कि किसी भी प्रत्याशी के खिलाफ भ्रष्टाचार , आपराधिक या सांप्रदायिक गतिविधि का आरोप नहीं है।

उन्होंने कहा कि आप ने अभी तक 28 प्रत्याशियों की सूची जारी की है और पार्टी 40 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2018: AAP releases second list of candidates, polling on 12th May

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे